रणवीर सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में न्यूड फोटोशूट के चलते एक NGO ने रणवीर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. NGO ने FIR दर्ज कराते हुए कहा था कि रणवीर ने अपनी न्यूड तस्वीरों से महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और उनका अपमान किया है. इसलिए उनकी फोटो को सोशल साइट्स से हटा देना चाहिए. इसी सिलसिले में 12 अगस्त को मुंबई पुलिस रणवीर सिंह के घर पहुंची.
आपको बता दें कि चेंबूर पुलिस रणवीर सिंह को नोटिस देने के लिए उनके घर गई थी. उन्हें यह नोटिस 16 अगस्त तक सौंपना है, लेकिन रणवीर मुंबई से बाहर चले गए हैं. घर पर नहीं मिलने के कारण पुलिस खाली हाथ लौट गई. नोटिस में लिखा है कि रणवीर सिंह को 22 अगस्त को चेंबूर पुलिस में पेश होना होगा. रणवीर के खिलाफ IPC की धारा 509,292, 294, IT Act की धारा 67A के तहत मामला दर्ज किया गया है.
रणवीर सिंह ने यह न्यूड फोटोशूट पीपल्स मैगजीन के लिए करवाया है. बढ़ते विवाद के चलते पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ने रणवीर सिंहका समर्थन किया.