Advertisment

मुश्किल में रणवीर सिंह की ‘सिंबा’, एक ब्रैंड कपंनी पहुंची कोर्ट

author-image
By Sangya Singh
मुश्किल में रणवीर सिंह की ‘सिंबा’, एक ब्रैंड कपंनी पहुंची कोर्ट
New Update

बॉलीवुड ऐक्टर रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिंबा के लिए बुरी खबर है। दरअसल, एक ब्रेवरेज़ कंपनी ने सिंबा के निर्देशक रोहित शेट्टी की कंपनी रोहित शेट्टी पिक्चर्स पर ट्रेडमार्क के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया हैl  दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई है और रोहित शेट्टी की तरफ़ से इस मामले में जवाब देने के लिए कहा गया है।

आपको बता दें, कि अगर रोहित की तरफ़ से जवाब नहीं दिया जाता तो इस मामले की सुनवाई चार दिसंबर को होगीl छत्तीसगढ़ की एक ब्रेवरेज कंपनी ने ये केस फ़ाइल किया थाl इस कंपनी ने अपनी लीगल नोटिस में आरोप लगाया है कि इस फिल्म का जो शीर्षक सिंबा है वो नाम के संदर्भ में कॉपीराइट उल्लंघन है क्योंकि कंपनी अपने बीयर और अन्य नॉन-अल्कोहलिक ड्रिंक्स इसी नाम से बेचती हैl

इसके अलावा यही कंपनी कई परिधान, ताश के पत्ते और अन्य चीजें साल 2015 से इसी नाम से बेचती आ रही हैl जबकि इस नाम से फिल्म बनाने से पहले उनसे किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई हैl करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी सिंबा एक पुलिसवाले की कहानी है, जिसमें जबरदस्त एक्शन के साथ कॉमेडी भी है । ये तेलुगु फिल्म टेम्पर का हिंदी रिमेक है। टेम्पर में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल निभाया था।

सिंबा में रणवीर सिंह के अपोज़िट सारा अली खान हैं। फिल्म सिंबा के निर्देशक रोहित शेट्टी ने फिल्म के प्रमोशन का प्लान बना लिया है। हाल ही में उन्होंने गोवा में सिंबा की आखिरी शूटिंग पूरी कर ली है और बताया जा रहा है कि सिंबा का ट्रेलर 3 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा। रणवीर सिंह की शादी के साथ ट्रेलर की डेट क्लैश न हो और वो शादी और रिसेप्शन का काम ख़त्म कर ट्रेलर में शामिल हों इसलिए भी तीन दिसम्बर की डेट निर्धारित की गई है।

आपको बता दें, कि ‘सिंबा’ 28 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। रणवीर सिंह की इस साल की ये आखिरी फिल्म होगी। इसके बाद अगले साल वो अलिया भट्ट के साथ ‘गल्ली बॉय’ में नज़र आयेंगे। उन्हें उसके बाद क्रिकेट वर्ल्ड जीत की कहानी पर बन रही कबीर खान की फिल्म की शूटिंग भी करनी है।

#ranveer singh #Sara Ali Khan #Sonu Sood #Rohit Shetty #Bollywood Film #Simmba
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe