बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को आज कौन नहीं जानता। रणवीर अब फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं। 'रामलीला', 'बाजीराव-मस्तानी' या फिर 'पद्मावत' इन सभी फिल्मों में रणवीर सिंह ने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया और आज वो दर्शकों के चहेते एक्टर बन चुके हैं। रणवीर ने 2010 में फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से बॉलीवुड में पहली बार एंट्री की, लेकिन ये फिल्म उन्हें किसकी वजह से मिली, ये बात बहुत कम लोगों को ही पता होगी।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर ने एक बड़ा खुलाया किया है। रणवीर ने 8 साल बाद इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि उनके करियर की पहली फिल्म 'बैंड बाजा बारात' उन्हें बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की वजह से मिली थी। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह ने बताया कि फिल्म 'बैंड बाजा बारात' पहले रणबीर कपूर को ऑफर की गई थी, लेकिन रणबीर ने इस फिल्म को मना कर दिया था।
तुम्हारा चेहरा खास सुंदर नही है
'यश राज फिल्म्स को नए चेहरे की तलाश थी, मुझे कॉल आया। मैं समझ गया की ये मेरे लिए सही समय है। मैंने अपना चेहरा बचाकर रखा था। मॉडलिंग या किसी म्यूजिक वीडियो में काम नहीं किया था। उसके बाद मुझे बड़ा लॉन्च मिला। एक स्ट्रगलर को एक जाने पहचाने चेहरे अनुष्का शर्मा के अपोजिट काम मिला'। रणवीर ने बातचीत में कहा कि, आदित्य चोपड़ा ने उन्हें एहसास दिला दिया था कि उनका चेहरा खास सुंदर नहीं है।
टैलेंट के आधार पर एक्टर्स को ब्रेक दिया
आदित्य ने मुझसे कहा था- 'अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको पसंद करें तो आपको बहुत अच्छी एक्टिंग करनी होगी। ये बहुत अच्छा तरीका है ये साबित करने का कि आप बदसूरत हैं। रणवीर ने आदित्य के बारे में आगे बताते हुए कहा कि, 'उन्होंने टैलेंट के आधार पर एक्टर्स को ब्रेक दिया। पहले उन्होंने अनुष्का को ब्रेक दिया फिर मुझे'। रणवीर ने खुद के बारे में बताया कि, 'जब मैं उठता हूं तो लगता है कि मैं किसी सपने में जी रहा हूं। मुझे हिंदी फिल्मों से प्यार था। मैंने मुंबई में 3 साल अपने हाथ में पोर्टफोलियो लेकर स्ट्रगल किया। मैंने अपनी किस्मत खुद बनाई'।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram परa जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>