1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बन रही पूर्व इंडियन क्रेकिटेर कपिल देव की बायोपिक के लिए बॉलीवुड ऐक्टर रणवीर सिंह इन दिनों हिमाचल के शिमला में हैं। फिल्म के लिए उन्होंने एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट की बारीकियां सीखीं।
रणवीर सिंह को क्रिकेट की ट्रेनिंग 1983 की वर्ल्ड विजेता क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे बलविंद्र सिंह संधू दे रहे हैं। रणवीर सिंह के साथ क्रिकेटर कपिल देव की बेटी भी मौजूद रहीं। बता दें कि 1983 में देश को पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाने वाले स्टार क्रिकेटर कपिल देव पर बायोपिक बन रही है। इस फिल्म में कपिल देव का किरदार अभिनेता रणवीर सिंह निभा रहे हैं।
फिल्म शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह को कपिल देव का किरदार निभाने में कोई दिक्कत न आए, इसके लिए वह एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हैं। बुधवार को रणवीर सिंह ने क्रिकेट मैदान में उतर कर अभ्यास किया। स्टेडियम में टहलते भी नजर आए। रणवीर सिंह अपनी टीम सहित करीब सात दिन धर्मशाला में ही रुकेंगे।
रणवीर सिंह की एक झलक पाने के लिए फैंस काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान फैंस जहां एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य गेट पर डटे रहे, वहीं कुछ लोग कॉलेज मैदान से भी रणवीर सिंह को देखते रहे।