/mayapuri/media/post_banners/ccc0249038a598d671fb0da64e0649de23a2b3bd0bb8f406d47cb768894881e9.jpg)
बॉलीवुड इंडस्ट्री के हॉट कपल की लिस्ट में शामिल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हमेशा अपने काम और अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री को फैंस बेहद पसंद भी करते हैं।
हालाँकि रणवीर दीपिका को लेकर बेहद चिंता में भी रहते हैं. तभी तो 'पद्मावत' विवाद के दौरान जब दीपिका को धमकी दी गई कि जो भी दीपिका की नाक काटेगा तो उसे इनाम मिलेगा, इस पर रणवीर को बेहद गुस्सा आया था।
जी हां हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान रणवीर ने इस बात का खुलासा किया था, कि वह दीपिका को दी गई धमकी से गुस्से से पागल हो गये थे. हालाँकि ऐसी बातें और धमकियां देकर विरोध करने वाले लोग रणवीर को उकसा रहे थे। जिसे समझते हुए रणवीर के परिवार वालों और फिल्म की टीम ने रणवीर को शांत कराया था।
ख़ैर अब यह कपल सुरक्षित और खुश है इन दिनों दोनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं।