Don 3 में Shahrukh Khan को इस एक्टर ने किया रिप्लेस! By Asna Zaidi 19 May 2023 | एडिट 19 May 2023 08:14 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Ranveer Singh In Don 3: बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे धमाकेदार फिल्मों में से एक अब डॉल के तीसरे सीक्वल को लेकर चर्चा हो रही है. हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) डॉन का हिस्सा नहीं होंगे. इसी बीच अब इस फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो फरहान की इस फिल्म में शाहरुख खान नहीं बल्कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) डॉन का रोल प्ले करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि मेकर्स ने डॉन 3 के अनाउंसमेंट के लिए रणवीर सिंह के साथ एक वीडियो भी शूट किया है. जल्द ही प्रोडक्शन हाउस रणवीर का यह वीडियो रिलीज करेगा. डॉन 3 का किरदार निभाते नजर आएंगे रणवीर सिंह (Ranveer Singh In Don 3) डॉन 3 को लेकर लगातार कोई न कोई अपडेट आ रही है. बीते दिनों कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि शाहरुख खान ने डॉन 3 के लिए मना कर दिया है. वहीं अब खबर आ रही हैं कि मेकर्स को इस फिल्म का लीड हीरो मिल चुका हैं.जानकारी के मुताबिक मेकर्स ने फिल्म के लिए रणवीर सिंह को फाइनल कर लिया है. आपको बता दें कि रणवीर सिंह इससे पहले भी प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर चुके हैं, जिसमें दिल धड़कने दो और गली बॉय जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं मेकर्स ने र रणवीर सिंह फरहान आखर और रितेश सिधवानी से संपर्क किया. इसमें शामिल सभी दलों ने अब तक के घटनाक्रम पर चुप्पी साध रखी है. जल्द ही एक आधिकारिक घोषणा होने की संभावना है. शाहरुख खान ने भी कोई बयान नहीं दिया है. इस फिल्म में नजर आएंगे रणवीर सिंह (Ranveer Singh Film) फरहान अख्तर इस साल प्रियंका चोपड़ा , कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट अभिनीत बहुप्रतीक्षित रोड फिल्म जी ले जरा का निर्देशन करने के लिए तैयार हैं. अभिनेता ने आखिरी बार 2011 में डॉन 2 का निर्देशन किया था और वह डॉन 3 का भी निर्देशन करेंगे, जो अभी अपेक्षाकृत शुरुआती चरण में है. वहीं रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आने वाले समय में करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं. #latest bollywood news #bollywood news in hindi #celebrity news in hindi #today entertainment news in hindi #don3 movie trailer #don3 news #ranveer singh kiara advani don3 #ranveer singh kiara advani movie #don3 the chase ends release date #don3 announcement teaser #don3 movie teaser #farhan akhtar don3 news today #ranveer singh upcoming movies #kiara advani upcoming movies #kiara advani don3 #bollywood hindi movie #don3 movie news #don3 director #latest movies hindi #don3 movie update #don3 movie release date #don3 ranveer singh #don3 cast #don3 release date #don3 movie hindi हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article