Advertisment

'गली बॉय' को लेकर काफी उत्साहित हैं रणवीर सिंह, बताई यह वजह

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
'गली बॉय' को लेकर काफी उत्साहित हैं रणवीर सिंह, बताई यह वजह

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गली बॉय' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट भी लिड रोल में है। रणवीर और आलिया की यह फिल्म आने से पहले ही काफी सुर्खियो में है।

हाल ही में रणवीर ने एक वेबसाइट से बात करते हुए इस फिल्म से जुड़ी कई किस्सों के बार में बताया। रणवीर ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने एक बार भी वीडियो मॉनिटर नहीं देखा जिसके चलते उन्हें पता नहीं चल रहा था कि फिल्म कैसी बन रही है। फिल्म में वह क्या कर रहे हैं। रणवीर ने कहा- 'मैं जो एक्टिंग की स्पेस थी, वहीं रहता था और ज्यादा बात नहीं करता था क्योंकि मेरी भूमिका ऐसी थी जोकि अपने में रहने वाली है तो मैंने देखा ही नहीं कि यह फिल्म कैसी बन रही है क्या हो रहा है। मुझे कुछ नहीं पता था। इतना ही नहीं रणवीर ने बताया कि जब जोया अख्तर ने उन्हें फिल्म के लिए कहा था उसके बाद उन्होंने पहली बार इस फिल्म का टीजर देखा। रणवीर ने आगे बताते हुए कहा की वह वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसकी वजह यह है कि ऐसा पहली बार होगा जब वह किसी म्यूजिकल बॉय के किरदार में दिखेंगे। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में हैं।

बता दें की इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मुंबई में की गई है। क्योंकि फिल्म की कहानी मुंबई के ही एक स्ट्रीट रैपर पर की है। फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।

Advertisment
Latest Stories