67th Filmfare Awards: Ranveer Singh ने Deepika Padukone को दिया उनकी सफलता का श्रेय

New Update
Ranveer Singh

67 Filmfare Awards 2022

आम आदमी हो या कोई एक्टर हर किसी भी लाइफ में अचीवमेंट काफी मायने रखती हैं. वहीं अगर अवॉर्ड की बात हो तो किसी भी एक्टर के लिए अवॉर्ड को अचीव करना काबिल ए तारीफ की बात हैं. वहीं अब 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022 (67th Filmfare Awards) का ऐलान हो चुका है. इस साल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को मिला है. रणवीर को ये अवॉर्ड फिल्म '83' में बेहतरीन किरदार निभाने के लिए मिला है. ऐसे में रणवीर सिंह को जब बेस्ट  एक्टर (Best Actor) अवॉर्ड से नवाजा गया तो उस दौरान वह काफी इमोशनल होते हुए दिखाई दिए.

अवॉर्ड लेते हुए रणवीर के छलके आंसू

रणवीर सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक फिल्मफेयर अवॉर्ड शो (Filmfare Awards 2022) का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रणवीर अवॉर्ड लेते हुए काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. रणवीर कहते नजर आ रहे हैं कि "मेरी जिंदगी में जो कुछ भी होता है. मैंने उससे कभी उम्मीद नहीं की थी. अब मुझे विश्वास है कि मैं यह कर रहा हूं और आपके सामने खड़ा हूं. सबसे बड़ा धन्यवाद आप दर्शकों का करना चाहुंगा. मेरी जर्नी का एक हिस्सा होने के लिए धन्यवाद".

"मेरे घर में लक्ष्मी है"- रणवीर सिंह 

रणवीर सिंह ने आगे कहा कि "मैं आज जो कुछ भी हूं अपने माता-पिता की वजह से हूं. मैं अपनी दीदी की वजह से हूं. वह मेरे लिए भगवान हैं. मैं जो कुछ भी करता हूं अपने भगवान के लिए करता हूं. मेरे घर में लक्ष्मी है. यही मेरी सफलता का राज है. इसके बाद रणवीर सिंह दीपिका का हाथ पकड़कर उन्हें स्टेज पर ले आते हैं. इसके आगे रणवीर सिंह ने कहा कि Powered By दीपिका पादुकोण".  फैन्स रणवीर सिंह के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

 

https://www.instagram.com/reel/CiUIGWkhLsH/?utm_source=ig_web_copy_link

Latest Stories