रणवीर सिंह ने किया खुलासा, ‘तख्त’ में ऐसा होगा उनका किरदार

author-image
By Sangya Singh
रणवीर सिंह ने किया खुलासा, ‘तख्त’ में ऐसा होगा उनका किरदार
New Update

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 'गली बॉय' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसके साथ ही वह कपिल देव पर बनने जा रही फिल्म '83' को लेकर भी तैयारी करने में जुटे हैं। इसके अलावा उनके पास करण जौहर की फिल्म 'तख्त' भी है, जिसमें आलिया भट्ट भी अहम किरदार निभाते हुए नज़र आने वाली हैं।

फिल्म 'तख्त' की स्टारकास्ट में कई दिग्गज सितारों के नाम सामने आने के बाद से ही लोगों में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। 'गली बॉय' में रणवीर और आलिया के बीच शानदार केमिस्ट्री दिखाई देने के बाद लोगों के मन में यह भी सवाल है कि क्या 'तख्त' में भी इन दोनों स्टार्स की जोड़ी जमती नजर आने वाली है।

ये सवाल जब रणवीर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, कि फिल्म 'तख्त' में उन्हें आलिया के साथ पेयर नहीं किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म में उनका किरदार दर्शकों को चौंका देगा।

आपको बता दें कि, फिल्म 'तख्त' में शाहजहां के बेटों दारा शिकोह और औरंगजेब की कहानी दिखाई जाएगी। रणवीर सिंह जहां दारा शिकोह के किरदार में दिखेंगे तो वहीं औरंगजेब का रोल विकी कौशल निभाएंगे। इस फिल्म में इन दोनों स्टार्स के साथ ही आलिया भट्ट, करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर लीड रोल्स निभाते दिखेंगे।

#Takht #Zoya Akhtar #Anil Kapoor #kareena kapoor #alia bhatt #ranveer singh #karan johar #Bhumi Pednekar #Janhvi Kapoor #Gully Boy #Vicky Kaushal
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe