Advertisment

अब बायसेक्शुअल बनेंगे 'बाजीराव'

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
अब बायसेक्शुअल बनेंगे 'बाजीराव'

बॉलीवुड के 'बाजीराव' रणवीर सिंह अपनी आगामी फिल्म 'पद्मवाती' में बायसेक्शुअल की भूमिका में निभाते नजर आएंगे। शॉक लगा लेकिन ये सच है।

Advertisment

अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाएंगे रणवीर

दरअसल रणवीर पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे है। ऐतिहासिक मान्यताओं के अनुसार, अलाउद्दीन खिलजी बायसेक्सुअल बताया जाता है. उसके इस पक्ष को फिल्म में दिखाया जाना है।

पद्मावती ने ठुकराया था अलाउद्दीन का प्रेम

इतिहास में अलाउद्दीन खिलजी का नाम एक खलनायक के रूप में दर्ज है। खिलजी को पद्मावती से प्रेम हो गया था, लेकिन पद्मावती ने उसका प्यार स्वीकार करने की बजाय, अपनी जान देना उचित समझा।

दीपिका और रणवीर का कोई सीन साथ नही

पद्मावती रणवीर और दीपिका की साथ में तीसरी फिल्म है। लेकिन फिल्म में रणवीर और दीपिका का कोई सीन साथ में नहीं फिल्माया जाएगा।

शाहिद कपूर बनेंगे दीपिका के पति

संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बन रही पद्मवाती में रणवीर-दीपिका के अलावा शाहिद कपूर भी राजा रावल रतन सिंह के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में शाहिद-दीपिका के पति की भूमिका में होंगे।

दीवाली पर रिलीज होगी फिल्म

150 करोड़ के बजट में बनने वाली पद्मावती, अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी। पहले यह फिल्म इसी साल नंवबर में रिलीज होनी थी। लेकिन फिल्म के वीएफएक्स के काम के चलते इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया।

Advertisment
Latest Stories