Nude Photoshoot को लेकर Ranveer Singh का बयान आया सामने

| 15-09-2022 12:25 PM 17
Ranveer Singh
Source : गूगल Ranveer Singh

Ranveer Singh statement in the nude photoshoot case

मायापुरी हिंदी- रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के न्यूड फोटोशूट (Nude Photoshoot) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन ये मामला तूल पकड़ता जा रहा हैं. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों ने रणवीर सिंह को काफी ज्यादा ट्रोल भी किया.  इसके साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs)  ने अलग-अलग तर्क देकर रणवीर सिंह का बचाव करने की कोशिश भी की. लेकिन अब न्यूड फोटोशूट केस (Nude Photoshoot Case) को लेकर अहम खुलासा किया गया हैं. जी हां आपको जानकर हैरानी होगी कि ये खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद रणवीर सिंह ने किया हैं. चलिए  जानते हैं आखिर रणवीर सिंह ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के सामने अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर क्या कहा हैं

Ranveer Singh

 

आपको बता दें कि रणवीर सिंह ने 29 अगस्त 2022 को मुंबई पुलिस को यह बयान दिया है कि उनकी फोटो के साथ छेड़छाड़ (Morphing) की गई है. रणवीर सिंह के मुताबिक फोटो को उस तरह से शूट नहीं किया गया था जैसा दिखाया जा रहा है.

ये है पूरा मामला

Ranveer Singh

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रणवीर सिंह  के ऊपर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 292, 294 और सूचना प्रौद्योगिकी (IT)अधिनियम की धारा 509 और 67 (ए) के तहत अश्लीलता  (booked for obscenity) का मामला दर्ज किया गया था। उसके खिलाफ चेंबूर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई थी. पुलिस को मिली शिकायत में रणवीर सिंह पर 'महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने' (hurting the sentiments of women) का आरोप लगाया गया था .