/mayapuri/media/post_banners/95c27216935db2cdf1bae1820e5906af084544f30922891644944b253e27304d.jpg)
बॉलीवुड ऐक्टर रणवीर सिंह भी अब एक मामले में सलमान खान और शाहरुख खान की राह पर चल पड़े हैं। खबर है कि रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म '83' के प्रॉफिट में अच्छा-खासा शेयर लेने वाले हैं।
'पद्मावत', 'सिंबा' और 'गली बॉय' जैसी बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्मों के बाद रणवीर सिंह सफलता के शिखर पर हैं। इससे उनकी ब्रैंड वैल्यू भी काफी बढ़ गई है। वह युवा पीढ़ी के सबसे बड़े स्टार माने जाने लगे हैं। ऐसे में प्रोड्यूसर्स भी उनका सक्सेस रेट देखते हुए उन्हें फिल्म की प्रॉफिट में शेयर देने से हिचकिचा नहीं रहे हैं।
दरअसल, इंडस्ट्री में बॉक्स-ऑफिस पर बड़ा कलेक्शन करने वाली फिल्में देने वाले ज्यादातर बड़े ऐक्टर्स इसी मॉडल पर फिल्म करते हैं। इससे, एक फायदा यह भी होता है कि फिल्म पर ऐक्टर के भारी-भरकम फीस का बोझ नहीं पड़ता। बता दें कि '83' देश को पहला विश्वकप दिलाने वाले महान क्रिकेटर कपिल देव की बायॉपिक है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे।