/mayapuri/media/post_banners/bc79696d29ec703b1d5bfd14f288af947047692ce0ae2226086bee88b8aab3af.jpg)
बॉलीवुड के बाजीराव रणवीर सिंह और मस्तानी दीपिका पादुकोण अपने रिश्ते को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं हाल ही में खबर आई थी की ये दोनों श्रीलंका में सगाई कर सकते हैं, सगाई की खबरें तो अफवाह निकली लेकिन अब ताजा खबर है की रणवीर के पेरेंट्स ने दीपिका को स्पेशल गिफ्ट दिया है।
Ranveer Singh with his Parentsडायमंड सेट
जी हां एक लीडिंग वेबसाइट की मानें तो दीपिका के बर्थडे पर रणवीर के पेरेंट्स ने दीपिका को डायमंड सेट और सब्यसाची मुखर्जी की साड़ी दी है. गिफ्ट पाकर दीपिका बहुत खुश हो गईं। 7 जनवरी को दीपिका का बर्थडे था।
Ranveer Singh, Deepika Padukoneबता दें की दोनों न्यू इयर और बर्थडे का जश्न मनाकर वापस इंडिया लौट चुके हैं। बताया गया था कि दोनों इन खास मौकों को सेलिब्रेट करने मालदीव पहुंचे थे। गौरतलब है कि दीपिका और रणवीर स्टारर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' फाइनली 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)