/mayapuri/media/post_banners/19b8201c5293c62c9beab96b89396cbf027f2e69ca9abf56351e572e8918e1b8.jpg)
अनुष्का शर्मा के बाद अब रणवीर सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह गाड़ी चलाते हुए एक शख्स को बड़ी बुरी तरह से चीखते चिल्लाते नजर आ रहे हैं, इस वीडियो में रणवीर सिंह एक शख्स को रैश ड्राइविंग के लिए चिल्ला रहे हैं. मुंबई में इस आदमी को रैश ड्राइविंग करते हुए देख रणवीर सिंह को गुस्सा आ गया और रणवीर इस आदमी पर भड़क गए.
हाल ही में यह वीडियो उस शख्स ने ट्विटर पर पोस्ट किया है और रणवीर को टैग करते हुए उनकी जमकर आलोचना की है. साथ इस शख्स ने रणवीर को तमीज सीखने की बात कही है. आपको बता दें इस यूजर का नाम अकुआरियास संदेश जिसने ट्वीट किया
पागल इंसान अगर यही अटीट्यूड रहा तो सड़क पर आ जाएगा
वीडियो को पोस्ट करते हुए इस शख्श ने लिखा ''बदतमीज इंसान बात करने की तमीज नहीं. तुम जैसे इंसान को ये भी नहीं पता कि किसी की मां बहन के सामने इतनी गाली कौन देता है. पागल इंसान अगर यही अटीट्यूड रहा तो सड़क पर आ जाएगा. पहले लोगों से बात करने की तमीज सीख फिर हीरो बनना. फ्लॉप एक्टर.”
इस वीडियो को इस शख्स से बनाया है और पोस्ट किया है. रणवीर इस वीडियो में इस शख्श को डांटते हुए दिख रहे हैं. और रणवीर के गुस्से के जवाब में गाड़ी चला रहा शख्स उन्हें शांत रहने को कह रहा है.