/mayapuri/media/post_banners/4776f548a0c23a5be65710606a8168080cef0ce47c8a7dadd10db213eb5e84a3.jpg)
भारत का अग्रणीटेलीविजन, मीडिया एवं एंटरटेनमेंट दिग्गज - ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइसेस लिमिटेड बॉलीवुड का सबसे बड़ामहोत्सव यानी ज़ी सिनेअवॉर्ड्स लेकर आ रहाहै, एक ऐसा शोजिसने अपनी शुरुआत सेही सिनेमा में उत्कृष्टता काजश्न मनाया और कई चमकतेसितारों, फिल्म मेकर्स और टेक्नीशियनों केप्रेरणादायक सफर को सम्मानितकिया है. दुनिया भरके फैंस इस सबसेबड़ी एंटरटेनमेंट नाइट के गवाहबनेंगे, जब शनिवार 18 मार्चको शाम 7.30 बजे, ज़ी सिनेमा, ज़ी टीवी और ज़ीके स्ट्रीमिंग प्लेटफाॅर्म ज़ी5 पर ‘मारुतिसुज़ुकी अरेना प्रेज़ेंट्स ज़ी सिने अवॉर्ड्स 2023‘ का प्रसारण किया जाएगा.
/mayapuri/media/post_attachments/8470e781447591b6943e2868a6c6091a401554752cda1e5d9bdc401bb05860f4.jpg)
इस मौके परबॉलीवुड के सबसे चहेतेसुपरस्टार्स ने अपनी धमाकेदारपरफॉर्मेंस के साथ माहौलमें रंग जमा दिया.असल में रश्मिका मंदानाने श्रीवल्ली, माइंड ब्लॉक, रंजितामे और सामी सामीजैसे अपने पॉपुलर हिटगानों पर जबर्दस्त डांसपेश करके मंच परधूम मचा दी. ऐसेमें दर्शक भी उनकी पूरीपरफॉर्मेंस के दौरान उनकेलिए चीयर्स करते नहीं थके! लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं! इस नेशनल क्रश के लिएयह एक खास औरयादगार रात थी, जहांउन्हें मारुति सुज़ुकी अरेना प्रेज़ेंट्स ज़ी सिने अवॉर्ड्स 2023 की सितारों से सजी शाममें पहली बार एकसेग्मेंट होस्ट करने का मौकाभी मिला.
/mayapuri/media/post_attachments/1b6ace3fd993cb8cc9d8d65dacc16c114c4f28e3704380f3a04695e8290d0b4a.jpg)
रश्मिका मंदाना बताती हैं, "मैं पहली बारज़ी सिने अवॉर्ड्स मेंपहुंची थी और इसशो का एक हिस्साहोस्ट करना बड़ा मजेदारथा, जहां मैं अपनेसाथ ढेर सारी यादेंऔर मजेदार पल संजोकर घरलाई. यह वाकई एकखास शाम थी, खासतौरसे जहां मुझे दर्शकोंसे इतना प्यार मिला."
जहां रश्मिका कीजोरदार डांस परफॉर्मेंस आपकोमंत्रमुग्ध कर देगी, वहींआप भी मारुति सुज़ुकीअरेना प्रेज़ेंट्स ज़ी सिने अवॉर्ड्समें इस खूबसूरत एक्ट्रेसको बतौर होस्ट अपनीवन-लाइनर्स और आकर्षण काजलवा बिखेरते देखने के लिए तैयारहो जाइए.
/mayapuri/media/post_attachments/3d779884cc49ae7c7bfea4e13ea1a476e33251514d5df238f601760b4b574d83.jpg)
ज़ी सिने अवॉर्ड्स 2023, मारुति सुज़ुकी अरेना द्वारा प्रस्तुत किया जा रहाहै और इसे ऑलन्यू ऐप्पी फिज़, डाबर वीटा, कोलगेट, ऐमेज़ॉन द्वारा को-पावर कियागया है और कैडबरीज़डेयरी मिल्क, जॉय लेमन फेसवॉश, गिप्पी मसाला नूडल्स और गार्नियर कलरनेचरल्स इसके स्पेशल पार्टनर्स हैं.
इन सभी धमाकेदार परफॉर्मेंस का मजा लेने के लिए देखिए मारुति सुज़ुकी अरेना प्रेज़ेंट्स ज़ी सिने अवॉर्ड्स, शनिवार 18 मार्च को, ज़ी सिनेमा, ज़ी टीवी और ज़ी के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)