/mayapuri/media/post_banners/35ae00060649106f1972473be2dca843490d4179fc2541f8bc3d57e2f63bdef4.jpg)
रोहण सिप्पी और विनय वायकुल की वेब सीरीज की शूटिंग के लिए डलहौजी पहुंची रवीना टंडन
/mayapuri/media/post_attachments/7e4ffa503a2789d7b3e1f3514ea02da5d990771d9e8d35cf36b07619f97d8c59.jpg)
धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री लांच डाउन की स्थिति से उपर आ रही है। पूरे सात माह की खामोशी के बाद रवीना टंडन पहली मनोवैज्ञानिक थ्रिलर वेब सीरीज की शूटिंग के लिए डलहौजी, हिमाचल प्रदेश पहुंच गयी हैं। निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर की इस वेब सीरीज का निर्देशन रोहण सिप्पी और विनय वायकुल कर रहे हैं, जो पहले मिशन ओवर मार्स बना चुके हैं। जबकि इसका लेखन स्वयं एक्ट्रेस ने किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/c82f0b2deef498bf09a76aabbae180cadabf90dbf80b2b6fee4d04103aa5548e.jpg)
सूत्रों की माने तो यह दो माह का स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल है। निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। कलाकारों और चालक दल का परीक्षण किया जा रहा है, और सामाजिक गड़बड़ी का अभ्यास कर रहे हैं।‘‘
/mayapuri/media/post_attachments/4f42cc3d7843b0d5acbc2eaca5826590ffb02fbb8c88e68feff148c0634786a0.jpg)
रवीना टंडन ने इस वेब सीरीज के अलावा चार अन्य पटकथाएं लिख रखी हैं,
जो कि ओटीटी प्लेटफार्म के उपयुक्त हैं। डिजिटल मनोरंजन के क्षेत्र में कदम रखने को लेकर रवीना टंडन पहले ही कह चुकी हैं-‘‘
आप वेब पर प्रयोगात्मक हो सकते हैं। कहानी को दो घंटे तक सीमित नहीं करना है,
और शुक्र है कि यह सेंसर नहीं है।‘
रवीना टंडन ने यश (दक्षिण अभिनेता) और संजय दत्त के साथ फिल्म ‘‘केजीएफः अध्याय 2’’ में भी अभिनय किया है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)