Advertisment

Raveena Tandon: किसिंग और रेप सीन को लेकर Raveena Tandon ने तोड़ी चुप्पी

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Raveena Tandon

Raveena Tandon: 90 के दशक में फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) आज भी चर्चा में बनी रहती हैं. 90 के दशक की कुछ ग्लैमरस एक्ट्रेसस में रवीना टंडन का नाम जरुर लिया जाता था. अब भी रवीना ने कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में शानदार काम करक खुद को फिर से साबित किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने 90 के दशक की फिल्म इंडस्ट्री की कुछ चीजों की आलोचना की है.

रवीना ने खुद को किया सही साबित

उस समय कई फिल्मों में बोल्ड सीन, किसिंग सीन और आइटम नंबर की भरमार थी. हालांकि इन सब में रहकर रवीना ने कमेंट किया है कि कैसे उन्होंने खुद को अलग साबित किया. रवीना ने एक इंटरव्यू में कमेंट किया था कि रवीना ने फिल्म में स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहनने से मना कर दिया था, न सिर्फ उन्होंने एक भी किसिंग सीन नहीं दिया, बल्कि रेप सीन फिल्माते समय भी रवीना की एक खास शर्त थी. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, रवीना ने कहा, “मुझे बहुत सी चीजें पसंद नहीं हैं, अगर कोई डांस स्टेप मुझे परेशान करता है, तो मैं तुरंत इसके बारे में बोलूंगी और डांस स्टेप बदल दूंगी. साथ ही मैंने स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहनने और किसिंग सीन करने से भी मना कर दिया. मैं अकेली एक्ट्रेस हूं जिसने रेप सीन दिया है लेकिन आपको मेरे कपड़े फटे हुए नहीं दिखेंगे. मैं इस बात पर जोर देती थी, इस वजह से कई लोगों को लगता था कि मुझे बहुत गर्व है.

बॉडी शेमिंग को लेकर रवीना ने की खुलकर बात

इतना ही नहीं, रवीना ने यह भी टिप्पणी की है कि इस स्वभाव के कारण कई अच्छी फिल्में उनके हाथ से निकल गई हैं.उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, “मुझसे सबसे पहले डर के बारे में पूछा गया था. बेशक वह कुछ भी अश्लील फिल्म नहीं कर रहे थे, लेकिन मुझे कुछ दृश्यों को करने में मुश्किल हो रही थी. इतना ही नहीं मुझसे करिश्मा कपूर की पहली फिल्म 'प्रेम कैदी' के लिए भी पूछा गया था. मुझे उनमें से कई दृश्य पसंद नहीं आए, इसलिए मैंने उन्हें शूट नहीं किया". रवीना ने बॉलीवुड में बॉडी शेमिंग को लेकर भी खुलकर बात की है. रवीना ने कहा कि उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में पुरुषों का इतना दबदबा था कि उनकी बात को आदर्श मान लिया जाता था. इसके अलावा रवीना ने यह भी बताया कि 90 के दशक में पत्रकारिता के क्षेत्र में कुछ परेशान करने वाली बातों के चलते उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. बता दें रवीना ने 'केजीएफ 2' जैसी फिल्मों से वापसी की और नेटफ्लिक्स पर उनकी वेब सीरीज 'अरण्यक' भी हिट रही. 

Advertisment
Latest Stories