Raveena Tandon Interview: क्या आधी से ज्यादा इंडस्ट्री है रवीना टंडन की जानी दुश्मन? By Asna Zaidi 28 Nov 2023 | एडिट 28 Nov 2023 09:31 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Raveena Tandon Interview: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) 90 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह न सिर्फ अपनी एक्टिंग और अपनी पर्सनल लाइफ के अलावा फ्लॉप फिल्मों की वजह से भी काफी सुर्खियों में रही है.'पत्थर के फूल' में वह सलमान खान की हीरोइन बनीं और सलमान खान की गिनती फ्लॉप हीरो में होने लगी. वहीं इन सबको लेकर रवीनां टंडन ने अपने करियर से जुड़े कई सवाल किए गए. टॉप पर होने के बावजूद रवीना टंडन से कहां हुई गलती? "मैं बस यही कहूंगी कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सलमान खान के पैर में चोट लग गई और अच्छी फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' की रिलीज में देरी हो गई. एक और अच्छी फिल्म है 'टाइम मशीन'. इसे रिलीज होने में भी काफी समय लग रहा है. मुझे नहीं लगता कि मेरे करियर ग्रुप या मेरी योजना में कुछ भी गड़बड़ है. मेरी शुरुआत अच्छी रही और मुझे तारीखों की कोई समस्या नहीं है क्योंकि मैं अति-प्रतिबद्ध नहीं हूं. इसके बावजूद मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगी कि मैं धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हूं और जो धीरे-धीरे आगे बढ़ता है वह जरूर जीतता है". आप क्यों लगाएं जाते हैं इल्जाम "आपने हिंदी की ये कहावत तो जरुर सुनी होगी कि खाया पिया कुछ नहीं गिलास तोडा बारह आना. मैंने लाइफ में छोटी-छोटी गलतियां की है जिनका भुगतान मैं आज भी कर रही हूं. मैं उतनी बुरी भी नहीं हूं जितना मुझे बताया जा रहा है. मैं दूसरों की जिंदगी में बिल्कुल भी दखल नहीं देती. मेरे बारे में जो अफवाहें फैलाई गई हैं, उससे यह साफ है कि इंडस्ट्री के आधे से ज्यादा लोग मेरे कट्टर दुश्मन हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो मेरे दोस्त हैं. फिर मैं अकेली नहीं हूं जिसके यहां दोस्त और दुश्मन हैं, मेरे अलावा भी कई लोग हैं. सच तो यह है कि कभी-कभी इस तरह की चीजें मुझे बहुत दुख पहुंचाती हैं". एक एक्ट्रेस के रूप में आप कितनी परिपक्व हो गई हैं? "मैं हर दिन कुछ न कुछ सीख रही हूं. मैं अपनी हर फिल्म में सीखने की कोशिश कर रही हूं. शायद इन दो सालों में मैंने कुछ सीख होगा, कह नहीं सकती. मैं जानती हूं कि मुझमें कई कमियां हैं, मैं उनमें सुधार कर रही हूं." 'क्या आप महत्वाकांक्षी हैं? "जब मैं 16 साल की थी तो जिंदगी बहुत आजाद थी. मैं एयर होस्टेस बनना चाहती थी. लेकिन मैं एक एएक्ट्रेस बन गई. जब मैं 60 साल की हो जाऊंगी, तब भी शायद जीवन उन्मुक्त रहेगी, मैं तब भी उतना ही महत्त्वाकांक्षी और युवा रहूंगी". आपको किस तरह के सीन करना पसंद है? "मुझे गाना और डांस करना दोनों बहुत पसंद है. इन्हें करते समय मैं बहुत सहज महसूस करती हूं. मैं इमोशनल सीन भी बहुत अच्छे से हैंडल करती हूं. हां, 'कॉमेडी' मेरे लिए थोड़ी मुश्किल है. कॉमेडी सीन के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. मुझे भी लंबे-लंबे डायलॉग बोलने में बहुत अजीब लगता है, लेकिन मैं डिंपल कपाड़िया का रोल करना चाहूंगी". शेखर कपूर, जे. पी. दत्ता राज कुमार संतोषी के साथ काम करना कैसा लगता है? "शेखर कपूर का काम करने का अंदाज अलग है. उनका माहौल बहुत 'आरामदायक' होता है. कई लोग कई-कई बार रिहर्सल करवाते हैं और 'इंप्रोवाइज' करने का पूरा मौका देते हैं. राजकुमार संतोषी मुझे अपनी छोटी बहन मानते हैं. मैं यश जी को कभी मना नहीं कर सकती, क्योंकि वह मुझे सबके सामने मार सकते हैं. यश जी के साथ काम करने का मजा ही कुछ और है". 'हीरोइनों के सामने आपकी क्या अहमियत? "हम सबकी अपनी-अपनी छवि है. हमें एक-दूसरे का प्रतिद्वंद्वी बनने की जरूरत नहीं है. हम सबकी अपनी-अपनी पहचान है. मनीषा कोइराला और मैं दोनों वेस्टर्न परिधानों के साथ-साथ भारतीय परिधानों में भी जंचते हैं. पूजा भट्ट के साथ ऐसा नहीं हो सकता. लेकिन पूजा एक सहज एक्ट्रेस है. किशोरी आयशा भी भूमिकाओं में बहुत अच्छी लगती हैं. मनीषा कोइराला हममें से सबसे खूबसूरत हैं". #Raveena Tandon Indian Actress #Raveena Tandon Latest Interview हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article