/mayapuri/media/post_banners/afcb3f6f88fd6e866e085411bcb7541fc128c8f81e6d8b022646843c73cdc292.png)
Karmma Calling Teaser Out:'मस्त-मस्त गर्ल' के नाम से मशहूर रवीना टंडन (Raveena Tandon) की अदाकारी की जितनी तारीफ की जाए कम है.एक्ट्रेस आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस आखिरी बार इस साल मिलिंद सोमन के साथ फिल्म 'वन फ्राइडे नाइट' में नजर आई थीं, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया था.इस बीच आज 15 दिसंबर 2023 को रवीना टंडन की अपकमिंग सीरीज कर्मा कॉलिंग (Karmma Calling) का टीजर रिलीज हो गया है.
कर्मा कॉलिंग का टीजर हुआ रिलीज
आपको बता दें कि वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग के टीजर में रवीना टंडन ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि सफलता पाने के लिए कोई नियम नहीं हैं. यह गलत और सही नहीं है.आपके सिद्धांत, आदर्श और यहां तक कि आपका परिवार भी सब नरक में चले जाएं.लोग कहते हैं, जैसा करोगे वैसा पाओगे, लेकिन मैं कहती हूं, 'अगर दुनिया आपके कदमों में है, तो कर्म भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते.' वहीं सीरीज में दिखाया जाएगा कि इंद्राणी कोठारी की ग्लैमर और चकाचौंध से भरी दुनिया कितनी धोखेबाज है.
'कर्मा कॉलिंग' में अपनी भूमिका को लेकर बोली रवीना टंडन
अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए रवीना टंडन ने एक बयान में कहा, ''इंद्राणी कोठारी का मानना है कि दुनिया उनका मंच है और मैंने बहुत लंबे समय से इस तरह का किरदार नहीं निभाया है.कर्मा कॉलिंग निश्चित रूप से जो दिखता है उससे कहीं अधिक है और अमीरों की दुनिया के विभिन्न पहलुओं की पड़ताल करती है.यह पहले कभी नहीं देखी गई और पहले कभी नहीं की गई भूमिका है और मैं दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का इंतजार कर रही हूं".
6 जनवरी, 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी कर्मा कॉलिंग
?si=tgjX8xdJ1HoQfXDC
रवीना टंडन आगामी सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में नजर आएंगी.रुचि नारायण के निर्देशन में बनी यह वेब सीरीज अमेरिकी सीरीज 'रिवेंज' (Revenge) पर आधारित है जो 2011-2015 तक प्रसारित हुई थी.आशुतोष शाह द्वारा निर्मित श्रृंखला में रवीना एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.सीरीज में वह अमीर इंद्राणी कोठारी की भूमिका में नजर आएंगी.यह सीरीज 6 जनवरी, 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
रवीना टंडन का वर्क फ्रंट
रवीना टंडन हाल ही में वन फ्राइडे नाइट नाम की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में नजर आई थीं.फिल्म का निर्देशन मनीष गुप्ता ने किया था और इसमें मिलिंद सोमन ने भी अभिनय किया था.वह अगली बार वेलकम टू द जंगल में अक्षय कुमार, संजय दत्त, दिशा पटानी और जैकलीन फर्नांडीज के साथ नजर आएंगी.2021 में, एक्ट्रेस ने अरण्यक के साथ डिजिटल स्पेस में कदम रखा.कर्मा कॉलिंग उनकी लगातार दूसरी वेब सीरीज़ होगी.