/mayapuri/media/post_banners/1ee30a4350d223e4fc0cb63d8ac83a796d436d868c4f013d1dbba77a536d49ed.jpg)
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रवीना टंडन को मंचोंस नमकीन एंड स्नैक्स का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया। इसके लिए इनसाइट विज़न प्रोडक्शन कंपनी के डायरेक्टर राकेश सहगल ने एडवरटाइजिंग फिल्म और प्रिंट कैंपेन की शूटिंग मुंबई में सफलतापूर्वक पूरी की, जो अभी तक 600 विज्ञापन फिल्म्स की सफलता पूर्वक प्रोडक्शन कर चुके हैं जो नेशनल ओर इंटरनेशनल चैनल पर प्रदर्शित किया जा चुका है। इस फिल्म में रवीना टंडन के इलावा वीनिता मालिक, किरन उदय झंगयानी, मास्टर कबीर ओर मायरा दांडेकर ने भी अदाकारी दिखाई। सिनेमाटोग्राफी है साहिल कपूर और स्टील फोटोग्राफी पवित्रा सेठ, फिल्म का म्यूजिक दिया है मशहूर संगीतकार अभिषेक रे ने।
AFP मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर मनोज गुप्ता का कहना है कि ‘मंचोंस नमकीन एंड स्नैक्स बच्चों से लेकर बड़ो तक सबकी पहली पसंद बनता जा रहा हैं, इसे अति आधुनिक प्लांट में हाइजीनिक तरीके से तयार किया जाता हैं।’ रवीना टंडन अभिनीत मुन्चोस ऐड आज तक, इंडिया टीवी ओर न्यू 24 जैसे चैनल्स ओर सोशल मीडिया पर प्रमोट किया जा रहा है।
Raveena Tandon
Raveena Tandon
Anil Aggarwal, Manoj Gupta , Rakesh Sehgal
Creative Director Mr. Rakesh Sehgal
Raveena Tandon
Rakesh Sehgal
Raveena Tandon, Rakesh Sehgal
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)