/mayapuri/media/post_banners/534a97d92aa8f7cbee2fb529af5de5f3e6b2b6e0bd8d7c3f09295d34d694f87a.png)
Raveena Tandon In Rishikesh: रवीना टंडन (Raveena Tandon) 90 के दशक की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिनकी अदाकारी के चर्चे आज भी खूब होते हैं. रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) भी जल्द पर्दे पर नजर आने वाली है. फिलहाल रवीना टंडन आज, 9 नवंबर 2023 की सुबह वह ऋषिकेश (Raveena Tandon In Rishikesh) पहुंचीं. यहां रवीना टंडन साधु-संतों के साथ गंगा आरती करती नजर आईं. संतों के साथ भजन गाकर गंगा आरती करने वाली रवीना टंडन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ऋषिकेश पहुंची रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा
#WATCH | Uttarakhand: Actress Raveena Tandon performed Ganga Aarti at Parmarth Niketan Ghat in Rishikesh. (08.11)
— ANI (@ANI) November 9, 2023
(Video Source: Parmarth Niketan) pic.twitter.com/IrqxfcnJ1s
समाचार एजेंसी एएनआई ने ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन घाट ( Parmarth Niketan Ghat)का एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें रवीना टंडन को लाल ड्रेस में आरती करते हुए दिखाया गया. उनकी बेटी राशा ने ब्लैक रंग की ड्रेस के साथ गुलाबी जैकेट पहनी हुई थी. वहीं रवीना और उनकी बेटी के पीछे कई अन्य भक्त भी खड़े नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में भजन सुनाई दे रहे थे. एएनआई ने ट्वीट में लिखा था, "उत्तराखंड: अभिनेत्री रवीना टंडन ने ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन घाट पर गंगा आरती की".
रवीना टंडन वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना जल्द ही संजय दत्त के साथ रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'घुड़चढ़ी' में नजर आएंगी. इसके अलावा वह 'पटना शुक्लत' और मोस्ट अवेटेड मल्टी-स्टारर 'वेलकम टू द जंगल' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी.