Advertisment

Mann Ki Baat: Raveena Tandon said this in favor of women

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Mann Ki Baat: Raveena Tandon said this in favor of women

Raveena Tandon said this in favor of women: 90s की सबसे मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन लम्बे समय से फिल्मों में में काम किया है. आज भी वह बॉलीवुड में अपने कामो से मशहूर हैं. हालांकि रवीना टंडन लम्बे समय से बॉलीवुड के साथ OTT तौर टेलिविज़न दोनों पर काम कर रही हैं. हाल ही में 'मन की बात @100 पर राष्ट्रीय सम्मेलन' के दौरान रवीना टंडन भी इवेंट में शामिल थी. रवीना टंडन इवेंट के दौरान इंडस्ट्री में महिलाओं के योगदान को लेकर बात की. 

 

इंडस्ट्री को लेकर रवीना टंडन कहती हैं कि महिलाएं हर फील्ड में अब धीरे धीरे age बढ़ रही है चाहे वो फिल्म इंडस्ट्री हो या फिर कोई क्षेत्र. बदलाव को लेकर रवीना टंडन आगे कहती हैं  "फिल्म उद्योग में, हम धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से वहां जा रहे हैं क्योंकि यह शुरू से ही एक पुरुष प्रधान उद्योग रहा है, लेकिन निश्चित रूप से एक बदलाव आया है। हमारी महिलाओं ने कांच की छत को तोड़ दिया है, हमने हर पुरुष के गढ़ में प्रवेश किया है."..,

 

रवीना टंडन आगे बोलती हैं कि इंडस्ट्री हमेशा से ही मेल डोमिनेटेड रही है. आगे रवीना बोलती हैं की जब वो इंडस्ट्री में काम करती थी तब महिलाओ को पुरुष के मुकाबले ज्यादा वेतन मिलता था. लेकिन समय धीरे धीरे बदल रहा है महिलाएं अब हर उस मुकाम पर हैं जहां उन्हें होना चाहिए. रवीना महिलाओं के लिए आगे बोलती हैं  "आज दुनिया में एक बदलाव है क्योंकि सभी शीर्ष पद, चाहे वह फोटोग्राफी की निदेशक हों, हमारे कोरियोग्राफर हों, हमारे निर्देशक, निर्माता, प्लेटफॉर्म प्रमुख और चैनल प्रमुख महिलाएं हों"

 

रवीना अपने समय को याद करते हुए बोलती हैं कि जिस समय वह इंडस्ट्री में काम करती थी महिलाओं के काम की कोई वैल्यू नहीं होती थी लेकिन धीरे धीरे OTT और टेलीविजन पर ये चीज़े बदल रही है. अब फिल्मे भी वुमन बेस्ड होने लगी हैं. आगे रवीना अपने मूवी में काम करने के टाईम को याद करते हुए बोलती हैं  "मुझे कोई स्वीकृति नहीं मिली और उस समय बहुत संघर्ष का सामना करना पड़ा, लेकिन फिल्म ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता और सही भी था क्योंकि यह एक ऐसी फिल्म थी जो अपने समय से आगे थी। और 23 साल बाद, हम अभी भी इस पर चर्चा कर रहे हैं।" वैवाहिक बलात्कार) आज भी।"

 

आपको बता दें कि आगे रवीना आकाशवाणी के प्रोग्राम मन की बात के 100वे एपिसोड पूरे होने की बधाई देते हुए आगे कहती हैं टंडन ने कहा कि "प्रधानमंत्री की पहल देश के उन गुमनाम नायकों को सुर्खियों में लाती है जिनके प्रयासों को अक्सर मुख्यधारा की मीडिया में रिपोर्ट नहीं किया जाता है,सर (मोदी) इन नायकों को सबसे आगे लाते हैं और इस जनसंपर्क के माध्यम से देश को प्रेरित करते हैं. इतना सफल कि इस माध्यम से उन्होंने देश में सभी के दिलों को छू लिया है।"

Advertisment
Latest Stories