Advertisment

Raveena Tandon ने शेयर किया अपनी बेटी का सिंगिंग वीडियो

New Update
Raveena Tandon shared her daughter Rasha Thadani singing video

Raveena Tandon: 90 के दशक में लोगों के दिलों की धड़कन रवीना टंडन (Raveena Tandon) अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को अपडेट शेयर करती हैं.  वहीं रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) कई दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. रवीना आए दिन अपनी बेटी के बारे में कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. इस बीच रवीना टंडन ने राशा थडानी का एक आउटडोर पार्टी में इंग्लिश सॉन्ग गाते हुए एक वीडियो शेयर किया.वीडियो में राशा को गाते हुए दिखाया गया है इस दौरान उनके साथ उनकी मां रवीना और चाची कोरस मौजूद नजर आ रही हैं.

रवीना टंडन ने बेटी के लिए लिखीं ये बात (Raveena Tandon shares daughter Rasha Thadani singing video)

आपको बता दें कि रवीना टंडन को अपनी बेटी राशा थडानी पर बेहद गर्व है. एक्ट्रेस का कहना है कि वह टंडन परिवार में गायन प्रतिभा से संपन्न एकमात्र बेटी है.इस बीच रवीना ने इंस्टाग्राम पर बेटी का सिंगिंग वीडियो शेयर किया हैं. जिसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, "विश्व संगीत दिवस पर मैं उन सभी का जश्न मनाती हूं जिन्हें संगीत और गीत का उपहार मिला है! हमारे देश में बहुत प्रतिभा है और हम भाग्यशाली हैं कि हम अपने संगीत, नृत्य और कला में आनंद लेते हैं और स्वतंत्र हैं।" संगीतमय जीवन जीने के लिए! भाग्यशाली हैं वे. मां सरस्वती का आशीर्वाद! मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि @rashathadani को वह प्रतिभा मिली जो मेरे पास कभी नहीं थी! यदि आप अंत तक देखेंगे तो आप मुझसे सहमत होंगे! परिवार में एक सुंदर गायक ही काफी है! राशस @nrhouseofdesign मासी और मैं बैक अप गायक और आनंदमय श्रोता हैं". बता दें राशा छह साल की उम्र से संगीत सीख रही हैं.उन्होंने इंडियन क्लासिकल और जैज़ सीखा है और शंकर महादेवन अकादमी से कोर्स किया है.हाल ही में उन्होंने स्कूल से ग्रेजुएशन किया है, जिसकी तस्वीरें रवीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.राशा थडानी की सिंगिंग वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट करके उनकी तारीफें कर रहे हैं.

रवीना टंडन को पद्मश्री से किया गया था सम्मानित 

रवीना टंडन पति अनिल थडानी और भाई रणबीर के साथ राशा भी राष्ट्रपति भवन के उस समारोह में गई थीं, जहां रवीना को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.इवेंट के बाद उन्होंने अपनी मां के लिए एक नोट लिखा था.

Advertisment
Latest Stories