New Update
/mayapuri/media/post_banners/6a2de3a8208803f60b51685cecb600cbaef446fa7a24f59cdc143a7603647170.jpg)
आपने अक्सर ऑटो वालों की ईमानदारी के कई किस्से सुने होंगे, ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है. मुंबई के एक ऑटो वाले का जिसकी नीयत एक दम साफ नजर आई क्योंकि उसने ऑटो में छूटे फोन को उसकी सही जगह पर पहुंचाने का जो जिम्मा लिया.
दरअसल हुआ ये कि रवीना टंडन और उनकी रिपोर्टर दोस्त पूर्णिमा लुम्च्चा का फोन ऑटो में छूट गया और वो ऑटो से उतर गईं. जैसे ही ऑटो वाले ने देखा कि उनकी ऑटो की बेक सीट में उनका फोन छूट गया है, वो वापस उस जगह रवीना के बंगले पर पहुंचे और उन्हें उनका फोन लौटा दिया ऑटो वाले के इस काम से खुश होकर रवीना टंडन ने ट्वीट पर ऑटो वाले की ईमानदारी की जमकर तारीफ की और पूरा किस्सा ट्विटर पर साझा किया. इसके साथ ही महिला पत्रकार और ऑटो वाले के साथ तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की.
/mayapuri/media/post_attachments/a4537f0677c6b6289dd41c04ddc290ecb0bc956b21a132f2b446e306d49353a4.jpg)
Latest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)