Advertisment

साड़ी को लेकर ट्वीटर पर हुई 'रवीना' की खिंचाई

author-image
By Mayapuri Desk
साड़ी को लेकर ट्वीटर पर हुई 'रवीना' की खिंचाई
New Update

रवीना टंडन हाल में किए अपने ट्वीट को लेकर जमकर ट्रोल हुई है। रवीना ने साड़ी पहने हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और इसके साथ एक कैप्शन भी लिखा। इस कैप्शन को लेकर ही रवीना को ट्वीटर पर जबर्दस्त तरीके से ट्रोल किया गया। दरअसल, कैप्शन में रवीना से साड़ी को धर्म से जोड़ दिया था। ‘साड़ी दिवस के मौके पर किए गए ट्वीट में रवीना ने लिखा था, ‘साड़ी दिवस- तो क्या मुझे साम्प्रदायिक, संघी, भक्त, हिंदूवादी आदर्श कहा जाएगा? अगर मैं कहूँ की मुझे साड़ी पहनना पसंद है और मुझे लगता है कि यह सबसे ज्यादा सुंदर लगती है। इस पोस्ट पर अलग अलग तरह के कमेंट आये। कुछ लोगों को रवीना की तस्वीर पसंद आई तो कुछ लोगों ने रवीना की आलोचना की। ट्विटर पर रवीना के 1.16 मिलियन फॉलोअर्स है।

यूजर संयुक्त बासु ने लिखा, हाँ रवीना आपको तब संघी कहा जाएगा, जब तक आप ये दावा न करें कि यही साड़ी सीता माता ने अपनी मेहंदी पर पहनी थी। वैसे जानकारी के लिए बता दूँ कि मुस्लिम भी साड़ी पहनते है। कुछ तथ्य इकट्टा कर ले और हाँ, ये ट्रोलिंग नहीं है। वहीँ यूजर पॉली सरकार ने लिखा कि इंदिरा गाँधी भी साड़ी पहनती थी। उन्हें तो ऐसा कुछ नहीं कहा गया। आप अपनी राजनीतिक दास्ताँ दिखाने के लिए किस तरह के बेकार पोस्ट कर रही है। ऐसी प्रतिक्रियाओं के बाद परेशान होकर रवीना को माफ़ी मांगनी पड़ी। रवीना ने लिखा कि मेरे ट्वीट का उद्देश्य साड़ी को सांप्रदायिक रंग देना नहीं था।

#raveena tondon
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe