Ravi Kishan Brother Ram Kishan : भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन के परिवार से फिर दुखद खबर सामने आई है. दरअसल, एक्टर के बड़े भाई राम किशन शुक्ला का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है. राम को मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इस दुखद खबर की जानकारी रवि किशन ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है. अब राम किशन के निधन से पूरे परिवार में मातम छा गया है.
रवि किशन ने ट्वीट कर दी जानकारी
सांसद रवि किशन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘दुःखद …मेरे बड़े भाई श्री राम किशन शुक्ला जी का अचानक ह्रदय गति रुकने के कारण मुंबई के नानावटी अस्पताल में दोपहर 12 बजे निधन हो गया है. महादेव से प्रार्थना है की अपने श्री चरणों में स्थान दे ओम् शान्ति शान्ति शान्ति.’
रवि किशन ने अपने भाई की अंतिम संस्कार करते हुए instagram पर एक दुखद पोस्ट शेयर किया पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मेरे बड़े भईया श्री राम किशन शुक्ल जी, पंचतत्व में हुएं विलीन हुए, जिन कंधो पर बैठ कर खेला करता था, आज उन्हें कंधो पर उठाया. शायद ईश्वर को यही मंजूर था, क्यों हम सभी से रूठ गए भईया . ओम शांति!"
https://www.instagram.com/p/CoTwKtWtTus/
53 साल के थे रवि किशन के भाई
सांसद के भाई की मृत्यु की सूचना रवि किशन के पीआरओ पवन दुबे ने भी दी है. उन्होंने बताया कि रवि किशन के बड़े भाई 53 साल के थे. वह मुंबई में रहकर सुपरस्टार रवि किशन शुक्ला की फिल्म प्रोडक्शन का काम देखते थे. 5 फरवरी को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी सीने में दर्द होने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पिछले 18 वर्षों से वे रवि किशन प्रोडक्शन का काम देख रहे थे. रवि किशन तीन भाई हैं. राम किशन दूसरे दूसरे नंबर के थे. उनका एक 25 वर्षीय पुत्र है, जो गवर्मेंट जॉब में है. उनकी पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है.