/mayapuri/media/post_banners/961016b6f08c33827ea150aee23353af94e8b270e3f90956c5ed6f6cd2103bb7.jpg)
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रजा मुराद ने रणवीर सिंह को 24 थप्पड़ मारे है जी हां ऐसा हम नही बल्कि खुद रणवीर कह रहे है। रणवीर इंस्टाग्राम एक अखबार की कटिंग शेयर की जिसकी कैप्शन में रणवीर ने लिखा सच्ची कहानी। इस अखबर की कटिंग में लिखा है की रणवीर ने रजा मुराद के 24 थप्पड़ खाए।
दरअसल रणवीर इन दिनों अपनी फिल्म पद्मावती की शूटिंग में बिजी और शूटिंग के दौरान सजंय को एक सीन फिल्माना था जिसमें रजा मुराद रणवीर सिंह को थप्पड़ मारते हैं। लेकिन तकरीबन 20 से ज्यादा बार थप्पड़ खाने के बावजूद संजय को उनकी पसंद का शॉट नहीं मिला। संजय रीटेक पर रीटेक लेते रहे और करीबन 24 बार रजा मुराद का थप्पड़ खाने के बाद संजय को अपना परफेक्ट शॉट मिला जिसे उन्होंने ओके किया। अब 24 थप्पड़ खाकर रणवीर का क्या हाल हुआ होगा वो तो वही समझ सकते है।
खैर हम आपको बता दें की इस फिल्म में रणवीर के अलावा दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल अप्रैल को रिलीज होगी।