Advertisment

अमिताभ के पिता का रोल करने के लिए तैयार हूं- अनिल कपूर

author-image
By Sangya Singh
New Update
अमिताभ के पिता का रोल करने के लिए तैयार हूं- अनिल कपूर

बॉलीवुड ऐक्टर अनिल कपूर ने हाल ही फिल्म 'रेस 3' के लिए सलमान खान को ज्वाइन किया है। इस फिल्म में अनिल, सलमान के पिता का रोल का निभाते हुए नजर आएंगे। इसी बीच अनिल कपूर ने अपने रोल को लेकर अमिताभ बच्चन के लिए एक बड़ी बात कह डाली।

मैं एक कलाकार हूं

Advertisment

अनिल कपूर ने कहा, कि वो मेगास्टार अमिताभ बच्चन के पिता का रोल निभाने के लिए भी तैयार हैं। अनिल कपूर ने आगे कहा कि, 'मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है, मैं एक कलाकार हूं और मैं अमिताभ जी के पिता का रोल भी निभाने के लिए तैयार हूं'।

रेस 3 कहानी बिल्कुल अलग हैं

फिल्म 'रेस 3' के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा , 'मैं अभी फिल्म के बारे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता हूं लेकिन यही कह सकता हूं कि मैं 'रेस' के दोनों पार्ट का हिस्सा रहा हूं, लेकिन 'रेस 3' की कहानी बिलकुल अलग है और इस बार भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा। अनिल ने कहा, 'मेरे सभी के साथ हमेशा से अच्छे रिश्ते रहे हैं। 'फन्ने खां'में भी ऐश्वर्या के साथ काम करने का अनुभव बेहतरीन रहा'।

Advertisment
Latest Stories