Advertisment

Rebecca Ferguson ने बताया, Mission Impossible : Dead Reckoning सीरीज से क्यों इतना लगाव

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Rebecca Ferguson ने बताया, Mission Impossible : Dead Reckoning सीरीज से क्यों इतना लगाव

टॉम क्रूज़ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने और अपनी अगली बड़ी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग पार्ट 1' के साथ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. यह फिल्म 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, और देशभर में इसके 12 जुलाई को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल व तेलगु भाषा में रिलीज होने की उम्मीद है.

डेड रेकनिंग पार्ट वन में एक और अनुभवी फ़्रेंचाइज़ रेबेका फर्ग्युसन की भी वापसी हुई है, जो मैकक्वेरी के पहले मिशन 'रोग नेशन' में निर्देशक के रूप इस सीरीज का हिस्सा बनीं थीं, और अद्भुत ढंग से अपने कैरेक्टर इल्सा फॉस्ट को कहानी के एक महत्वपूर्ण और जरुरी अंग के रूप में मजबूती दी थी. जबकि एथन के साथ इल्सा के बार-बार होने वाले संघर्ष और क्लोज डायनामिक्स ने, फॉलआउट के अंत में दोनों के बीच एक असल कनेक्शन महसूस कराया था.

हालांकि मैकक्वेरी, क्रूज़ और फर्ग्यूसन सभी ने इल्सा और एथन के रिश्ते को, उस उतार-चढ़ाव के बीच जाने से रोकने की सिफारिश की है, जिसने पहले अक्सर स्पाई जॉनर को प्रभावित किया है. इस प्रतिबद्धता को अभी भी बहुत हद तक जीवित रखा गया है, जो डेड रेकनिंग में भी देखने को मिलेगा. मैकक्वेरी का कहना है, ''मुझे इल्सा में कभी कोई दिलचस्पी नहीं थी, वह केवल एथन की एक खास प्रेमिका थी.''

फर्ग्यूसन कहती हैं, "हम सालों से उनके बीच जारी रिश्ते के बारे में बात कर रहे हैं, क्योंकि ये बहुत कॉम्प्लेक्स है. इन दो लोगों के बीच का रिश्ता ट्रॉमा और बेहद गड़बड़ी से पैदा हुआ है, इन्हे कुछ ऐसी भावनाओं के रूप में समझा जा सकता है, जो लव अफेयर्स और रिश्तेदारी के किसी भी रूप से कहीं अलग है. इल्सा और एथन में एक-दूसरे की रक्षा करने और सहयोग करने का एक निःस्वार्थ भाव है, लेकिन इसी के साथ उनके अंदर खुद के अधिकार रखने और अपने तरीके से सही होने की इच्छा भी है. यह एक आकर्षक डायनामिक्स को दर्शाता है."

इस फिल्म की स्टोरी डायनामिक में बदलाव के साथ-साथ उनका अनोखा रिश्ता भी विकसित होता रहेगा. मैकक्वेरी बताते हैं, "हम चाहते थे कि इस मिशन में रोमांच और रोमांस की भावना हो, क्योंकि इससे पहले हमने जो भी अधिक गंभीर-भावना वाली फिल्में जैसे रोग नेशन और फॉलआउट बनाई थी, हम इस फिल्म में उससे दूर जाना चाहते थे."

फर्ग्यूसन का कहना है कि अब तक वे तीन मिशन फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं, जिनमें से डेड रेकनिंग पार्ट वन में उन्हें सबसे प्रभावशाली एक्शन सीक्वेंसेस में देखा गया है. वे कहती हैं, "यदि आप सबसे खतरनाक स्टंट करने में विश्वास नहीं रखते हैं, तो फिर मिशन फिल्म करने का क्या ही मतलब है? मुझे लगता है कि मिशन फिल्म की मेरे जीवन में सबसे खास स्थान रखने की वजह इसमें दिया जाने वाला प्रशिक्षण है. इसमें इतना नयापन है कि मैं नहीं जानती कि अगली फिल्म में मुझे क्या करने को मिलेगा. मुझे फिल्म से जुड़ा यह तथ्य बेहद पसंद है कि आपको पता नहीं होता कि कब आपको किसी किरदार विशेष के लिए किस तरह का प्रशिक्षण लेना पड़ जाए. चाहे बात छूरे-चाकू की लड़ाई की हो या फिर बंदूक की; मार्शल आर्ट की हो या फिर तलवार की लड़ाई की, इस फिल्म में मेरे लिए सब कुछ नया ही था."

महत्वपूर्ण रूप से, फर्ग्यूसन का यह भी मानना है कि यह मिशन उनके मन में अब तक का सबसे गहरा भावनात्मक सैलाब लाने का माध्यम बना है. वे कहती हैं, "सबके साथ से मिलकर हम अपनी तीसरी फिल्म को हिट करने में सक्षम रहे हैं. सभी किरदार व्यक्तिगत मुद्दों के उतार-चढ़ाव से पार पाते हुए यहाँ तक आए हैं. इस मिशन में प्रत्येक किरदार के गहन पहलू से भी अधिक बहुत कुछ देखने को मिलेगा."

टॉम क्रूज़ के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन' को पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जो 12 जुलाई को पूरे भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.

Advertisment
Latest Stories