Advertisment

रेहा खान ने फरिश्ता सोशल फाउंडेशन के द्वारा ईद के अवसर पर लोगों को राशन किट देकर मदद की

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
रेहा खान ने फरिश्ता सोशल फाउंडेशन के द्वारा ईद के अवसर पर लोगों को राशन किट देकर मदद की

अभिनेत्री मॉडल और समाजसेवी रेहा खान ने अपने एनजीओ फरिश्ता सोशल फाउंडेशन के द्वारा मुम्बई के जोगेश्वरी वेस्ट में आंखों की रौशनी से वंचित कुछ लोगों और जरुरतमंदों को राशन किट, मिठाईया देकर उनकी मदद की। फरिश्ता सोशल फाउंडेशन की संस्थापक अभिनेत्री रेहा खान ने दिव्यांग और जरूरतमंद लोगों को फूड पैक वितरित किये और ईद की खुशियां उन्हें भी मनाने के लिए सेवइयां, मिठाईयां, खजूर दिए. रेहा खान (Rehaa Khann) ने बताया कि मुम्बई में मैंने अपने एनजीओ फरिश्ता सोशल फाउंडेशन के द्वारा रमज़ान के मुबारक माह में कई दिव्यांग लोगों और दर्जनों जरतमन्दों को राशन किट देकर उनकी मदद की गई.

रेहा खान ने आगे बताया कि लोगों की सहायता करना उन्हें अच्छा लगता है. फरिश्ता सोशल फाउंडेशन को चार साल हो गए और हम अपनी ओर से दीवाली, ईद और क्रिसमस के मौकों पर समाजसेवा की ओर कदम बढाते हैं. ब्लाइंड और यतीम लोगों के साथ खुशियां बांटना दिल को सुकून देता है. फरिश्ता सोशल फाउंडेशन के जरिये इस तरह राशन का वितरण हम करते आ रहे हैं. आगे हम हजारों लोगों की मदद करने का इरादा रखते हैं. मैं सभी लोगों से कहती हूँ कि जीवन बहुत छोटा है, आप दूसरों की सहायता करते रहें. मेरे इस मिशन में आप भी शामिल हो सकते हैं, जिससे जितना हो सके, उतनी सहायता कर सकता है. मानवता की सेवा करना सबसे भलाई का कार्य है. अपने लिए तो हर इंसान जीता है, दूसरों के लिए जी कर देखें आपके दिल को बहुत सुकून और खुशी मिलती है. जरूरतमंदों की ख्वाहिश पूरी करने में उनके चेहरे पर मुस्कान लाने में मुझे भी खुशी का एहसास होता है. 

रेहा खान ने आगे कहा कि मेरी इस छोटी सी कोशिश की वजह से ईद का त्योहार वह लोग भी मना सकेंगे, जो मजबूर हैं, जो आंखों की रौशनी से वंचित हैं, गरीब हैं.

फरिश्ता सोशल फाउंडेशन नाम रखने के बारे में रेहा खान ने कहा कि फरिश्ते नज़र नहीं आते लेकिन मुश्किल परिस्थितियों में आपकी सहायता कर के चले जाते हैं इस वजह से मैंने अपने एनजीओ का नाम फ़रिश्ता सोशल फाउंडेशन रखा है.

Advertisment
Latest Stories