Ram Pothineni और Puri Jagannadh की फिल्म ‘Double ISmart’ की रीलीज डेट आई सामने By Sarita Sharma 15 May 2023 | एडिट 15 May 2023 07:22 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर राम पोथिनेनी (Ram Pothineni) और पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannadh) की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपना कमाल दिखाने की लिए तैयार हैं. दोनों की आने वाली फिल्म साल 2019 की साइंस फिक्शन हिट ‘आईस्मार्ट’ (ISmart) शंकर का अगला सीक्वल हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इसकी अनाउंसमेंट रविवार को राम पोथिनेनी के जन्मदिन के अवसर पर पुरी जगन्नाथ और चार्मी कौर (Charmme Kaur) ने ‘डबल आईस्मार्ट’ (Double ISmart) एक पोस्टर लॉन्च किया है. पोस्टर के बैकग्राउंड में भगवान शिव का त्रिशूल नजर आ रहा है. साथ ही इस त्रिशूल में एक डमरु और रुद्राक्ष की माला भी लगी हुई हैं. आपको बता दें कि यह फिल्म अगले साल 8 मार्च, 2024 को महा शिवरात्रि के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, तमिल और मलयालम में रिलीज किया जाएगा. The ENERGETIC combo ofUstaad @ramsayz & Dashing Director #PuriJagannadh is back with ISMART BANG for #DoubleISMART🔥A high octane action entertainer in cinemas from MARCH 8th 2024💥In Telugu, Hindi, Tamil, Malayalam, Kannada#HappyBirthdayRAPO@Charmmeofficial pic.twitter.com/zVq6AX6rH3— Puri Connects (@PuriConnects) May 14, 2023 ‘आईस्मार्ट’ शंकर को रीलीज हुए चार साल हो चुके हैं. इसके बाद एक एक बार फिर से इस हिट फिल्म के सिक्वल को बनाने के लिए राम पोथिनेनी और पुरी जगन्नाथ ने हाथ मिलाया हैं. इस फिल्म की अनाउंसमेंट को सुनने के बाद दर्शकों के बीच एक बार फिर से एक हिट सीक्वल को देखने की इच्छा दौड़ पड़ी हैं और दर्शक इस फिल्म के स्क्रीन पर आनें का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. ट्वीटर पर इस फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए मेकर्स ने लिखा कि ‘उस्ताद राम और डैशिंग डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ का एनर्जेटिक कॉम्बो के लिए डबल आईस्मार्ट बैंग के साथ वापस आ गया है. आठ मार्च 2024 से सिनेमाघरों में एक हाई ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर. तेलुगु, हिंदी में , तमिल, मलयालम, कन्नड़.’ साथ आपको यह भी बाते दें कि इस फिल्म का म्यूजिक मणि शर्मा (Mani Sharam) देंगे. फिल्म के लीड एक्टर राम पोथिनेनी के अलावा बाकी स्टार कास्ट के बारें में अभी कोई जानकारी नही दी गई हैं. #Mani Sharam #Charmme Kaur #iSmart Shankar #Double ISmart #director Puri Jagannadh #Ram Pothineni #Release date of Ram Pothineni and Puri Jagannadh's film ‘Double ISmart' हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article