मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया की जिंदगी और केस फाइल्स पर ओरिजनल सीरिज का निर्देशन करेंगी मेघना गुलजार

author-image
By Mayapuri Desk
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया की जिंदगी और केस फाइल्स पर ओरिजनल सीरिज का निर्देशन करेंगी मेघना गुलजार
New Update

अनिल डी. अंबानी की रिलायंस एंटरटेनमेंट’स फैंटम फिल्म्स और बेहतरीन युवा निर्देशकों में से एक मेघना गुलजार ने अत्यधिक सम्मानित प्रमुख पुलिस अधिकारी, मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त राकेश मारिया की जिंदगी और केस फाइल्स पर एक सीरिज बनाएंगे। इस संबंध में दोनों ने एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं। ये सीरिज पुलिस कार्यकाल के दौरान उनके अनुभवों और उनके संपूर्ण कैरियर के दौरान विभिन्न केस फाइलों पर आधारित होगी, और उन्हें मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित किया जाएगा।

आईपीएस अधिकारी राकेश मारिया ने सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं को पास करते हुए 1981 बैच में आईपीएस अधिकारी के तौर पर नियुक्ति प्राप्त की। 1993 में डिप्टी कमिश्नर पुलिस (ट्रैफिक) के रूप में, उन्होंने बॉम्बे सीरियल बम विस्फोट के मामले की जांच की और पूरी साजिश को सामने लाकर रखा। उसके बाद वे मुंबई पुलिस के डीसीपी (क्राइम) बनाए गए। उसके बाद ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) नियुक्त किए गए। मारिया ने 2003 गेटवे ऑफ इंडिया और झावेरी बाजार के दोहरे बम विस्फोट के मामले को हल किया। मारिया को 2008 में 26/11 के मुंबई हमलों की जांच की जिम्मेदारी भी दी गई थी और उन्होंने अजमल कसाब से भी पूछताछ की, जिसे मुंबई हमलो के दौरान एकमात्र जीवित आंतकी के तौर पर पकड़ा गया था और उन्होंने इस कांड की जांच को सफलतापूर्वक पूरा किया।

राकेश मारिया ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘अपने इस सफर को फिर से जीवंत होते देखना रोमांचक है, खासकर जब मेघा गुलजार जैसी एक शानदार और संवेदनशील निर्देशक और रिलायंस एंटरटेनमेंट’स फैंटम फिल्म्स द्वारा इसे अपनी सक्षमता के साथ बनाया जाने वाला हो। अपने काम के पुराने दिनों को एक बार फिर से जीने के रोमांच से भी बढक़र, मुंबई पुलिस को काम के दौरान पेश आने वाली चुनौतियों और सभी बाधाओं के बावजूद काम करते हुए आगे बढऩे की पूरी प्रक्रिया को लोगों के सामने प्रस्तुत करने का एक अमूल्य एवं दुर्लभ अवसर है।’’

श्री अमिताभ झुनझुनवाला, वाइस चेयरमैन, रिलायंस एंटरटेनमेंट ने कहा कि ‘‘हम अपने समय के सबसे प्रतिष्ठित एवं सम्मानि कानून लागू करने वाले अधिकारियों में से एक, राकेश मारिया के साथ साझेदारी करने पर बेहद खुश हैं। इस के साथ ही हमें राकेश मारिया के कैरियर की साहसी उपलब्धियों को प्रस्तुत करने के लिए एक बेहतर मौका मिला है और हम 24 घंटे 7 दिन और पूरा साल शहरवासियों की सुरक्षा करने वाले मुंबई पुलिस के हजारों सदस्यों के उस योगदान को भी सामने ला सकेंगे, जो कि अभी तक लोगों की नजरों से ओझल है। हमें यह भी प्रसन्नता है कि देश के सबसे प्रतिभाशाली युवा निर्देशकों में से एक मेघना गुलजार, इस सीरिज को तैयार करेंगी और वे हमारे साथ सहभागिता कर रही हैं।’’

मेघना की 2015 में आई फिल्म तलवार की समीक्षकों ने काफी सराहना की और दर्शकों ने भी फिल्म को काफी सराहा है। इसके बाद मई, 2018 में रिलीज हुई उनकी नवीनतम फीचर फिल्म राज़ी, को भी आलोचकों से काफी तारीफ मिली है और यह एक बड़ी व्यावसायिक सफलता थी, जिसे बॉक्स ऑफिस पर काफी अधिक कमाई भी हुई है।

इस सीरिज को बनाने की घोषणा के बारे में बात करते हुए, मेघना गुलजार ने कहा कि ‘‘राकेश मारिया के जीवन-अनुभव और कानून पालन करने में उनका शानदार कैरियर एक शक्तिशाली लेंस है जो हमारे समाज में अपराध और आतंक की दौर का पता लगाने में मदद करेगा जो हमारे शहर के साथ-साथ, पूरे देश और पूरे भौगोलिक क्षेत्र को अपनी चपेट में लिए हुए है। इस कंटेंट की क्षमता असीमित है, और यह मेरे लिए बेहद रोमांचक है। रिलायंस एंटरटेनमेंट’ फैंटम फिल्म्स और मधु मांतेना के साथ सहयोग-दोनों कहानी कहने के नए अंदाज की विधा के माहिर हैं और मैं बड़ी उत्सुकता के साथ उनके साथ काम करने को उत्साहित हूं।’’ इस सीरिज को बनाने में सहभागिता पर प्रतिक्रिया देते हुए, मधु मांतेना, फैंटम फिल्म्स ने कहा कि ‘‘फैंटम फिल्म्स हमेशा एक निर्देशक की कंपनी रही है। हम श्री राकेश मारिया के शानदार करियर पर सीरिज तैयार करने के लिए मेघना के साथ सहभागिता को लेकर बेहद उत्साहित हैं।’’ सीरिज को क्वान द्वारा पैकेज्ड किया जा रहा है।

#Web Series #Meghna Gulzar #Phantom Films #RAKESH MARIA #RELIANCE ENTERTAINMENT’S
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe