Advertisment

Shatrughan Sinha के संघर्ष को याद करके भावुक हुए बेटे Luv Sinha, कहा 'मीलों पैदल चलकर जाते थे पापा'

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Shatrughan Sinha के संघर्ष को याद करके भावुक हुए बेटे Luv Sinha, कहा 'मीलों पैदल चलकर जाते थे पापा'

Luv Sinha recalls the struggles of his father Shatrughan Sinha: शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने अपने अभिनय करियर में कई दमदार किरदार निभाए हैं. हिंदी सिनेमा में उनकी अपनी एक प्रतिष्ठा है. वहीं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा (Luv Sinha) इन दिनों सुर्खियों में हैं. एक्टर बहुत जल्द सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) में नजर आएंगे. इस बीच लव सिन्हा (Luv Sinha) अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के संघर्षों को याद करते हुए नजर आएं. उन्होंने कहा कि कई बार वह और उनका परिवार सीमित पैसों से जूझते थे और उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा को फाइनेंशियल संसाधनों की कमी के कारण कभी-कभी अपने भोजन और बस की सवारी के बीच चयन करना पड़ता था.

लव सिन्हा ने पिता के संघर्षों को किया याद

शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा जल्द ही 'गदर 2' में नजर आएंगे. ऐसे में वह अपनी आने वाली एक्शन फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान लव सिन्हा ने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि, सोनाक्षी सिन्हा को अपनी पहली ही फिल्म से स्टार बन जाने के कारण उन्हें ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा. लव सिन्हा ने उस समय की कुछ यादें शेयर कीं जब उनके पिता शत्रुघ्न को फाइनेंशियल संकट का सामना करना पड़ा था, और कहा, "कई बार उन्हें अपनी बैठकों के लिए बस से यात्रा करने या भोजन के लिए पैसे बचाने में से किसी एक को चुनना पड़ता था. कभी-कभी वह खाना खाते थे और मीलों पैदल चलते थे. कभी-कभी, समय बचाने के लिए, वह खाना छोड़ देते थे. वह उस समय के बारे में बात करते हैं जब उन्हें खुद पर संदेह होता था, और सोचते थे कि क्या पटना छोड़कर अपने सपनों और महत्वाकांक्षाओं के लिए मुंबई जाना सही निर्णय था. कई बार ऐसा भी हुआ था जब वह उनका चरम था कि हमारा घर, भले ही उस समय छोटा था लेकिन वह लोगों से भरा रहता था और फिर जब उनकी फिल्में नहीं चल रही होती थीं, तो आसपास कोई नहीं होता था. मैंने उत्थान और पतन दोनों को करीब से देखा है".

लव सिन्हा का फिल्मी करियर

लव सिन्हा को अब गदर 2 की रिलीज का इंतजार है. 11 अगस्त 2023  को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म में वह सनी देओल, उत्कर्ष गुप्ता और अमीषा पटेल के साथ नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है, जिन्होंने 2001 में रिलीज़ हुई पहली गदर - गदर एक प्रेम कथा का भी निर्देशन किया था.

Advertisment
Latest Stories