रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, गैंगस्टर से दिलवाई जान से मारने की धमकी By Sangya Singh 03 Jan 2020 | एडिट 03 Jan 2020 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर रेमो डिसूजा जाने माने कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. धोखाधड़ी मामले में अब रेमो का पासपोर्ट भी गाजियाबाद पुलिस ने जमा करवा लिया है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने रेमो का पासपोर्ट जमा करवाया है. दरअसल, गाजियाबाद के एक शख्स ने 5 करोड़ रुपए के लेनदेन के मामले में रेमो के खिलाफ ये मुकदमा दर्ज कराया था. बता दें कि 5 करोड़ रुपए के विवादित लेनदेन के मामले में रेमो के खिलाफ गाजियाबाद के सिहानीगेट थाने में धोखाधड़ी सहित कई संगीन धाराओं में केस दर्ज है. खबरों के मुताबिक, सतेंद्र त्यागी नाम के एक शख्स ने रेमो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शख्स का कहना है कि रेमो ने उनसे 5 करोड़ की मोटी रकम ली थी, जो उन्हें अबत तक वापस नहीं की है. त्यागी का दावा है कि डिसूजा ने एक फिल्म ‘अमर...मस्ट डाई’ में निवेश करने के लिए उससे 5 करोड़ रुपए लिए और फिल्म की रिलीज के बाद बदले में दोगुना पैसा देने का वादा किया. हालांकि, फिल्म की रिलीज के बाद डिसूजा ने कथित तौर पर पैसा लौटाने से इनकार कर दिया और एक गैंगस्टर के जरिए त्यागी को धमकी भी दी. त्यागी ने ये भी दावा किया है कि उन्हें किसी माफिया से फोन कर जान से मारने की धमकी देते हुए 1 करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी. ये भी पढ़ें- बॉलीवुड फिल्मों के अजीबोगरीब नाम, कुछ के नाम पढ़कर आपको आ जाएगी हंसी #Remo d'souza #choreographer #filmmaker #Ghaziabad #Remo D'Souza case #Remo D'Souza passport हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article