कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) को
शुक्रवार दोपहर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.
खबर के मुताबिक रेमो डिसूजा को दिल का दौरा पड़ा था.
इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि रेमो डिसूजा को दिल का दौरा पड़ा था.
डॉक्टरों ने एंजियोग्राफी की है और फिलहाल वह आईसीयू में हैं.'
रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) एक कोरियोग्राफर, अभिनेता और फिल्म निर्देशक हैं.
हालांकि वे मुख्य रूप से कोरियोग्राफी में हैं. वह रियलिटी डांस शो डांस इंडिया डांस में जजों में से एक हैं.
रेमो डिजूसा (Remo D'Souza) की यू हुई थी कैरियर की शुरूआत
Remo को हमेशा से ही डांसिंग का शौक रहा है.
शुरूआत में रोमो ने अहमद खान द्वारा फिल्म रंगीला में एक गाने को कोरियोग्राफ करने के लिए चुने गए थे.
जल्द ही अहमद खान और रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) के बीच गहरी दोस्ती हो गए.
दोनों 6 साल से साथ काम कर रहे हैं.
बात करें रेमो की स्कूलिंग की तो उन्होंने जामनगर, गुजरात से पढ़ाई की है.
उन्होंने वहां से 12 वीं की थी. अपनी एचएससी बोर्ड परीक्षा के दौरान उन्होंने महसूस किया कि उन्हें पढ़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं है.
उन्होंने तुरंत स्कूल छोड़ दिया और मुंबई चले गए, लेकिन उनके पिता चाहते थे कि वे भारतीय वायु सेना में शामिल हों.
इसके बाद, उन्होंने डांस के बारे में अब तक जो कुछ भी सीखा है वह अपने दम पर है.
उन्होंने फिल्मों, गानो और वीडियो आदि को देखकर डांस सीखा.
रेमो डिजूसा (Remo D'Souza) कहते है कि वह माइकल जैक्सन को गुरु मानते हैं
क्योंकि वह टेलीविजन पर उनके डांस को देखने के बाद वैसे ही डांस करने की कोशिश करते थे.
आपको बता दें कि रेमो ने साल 1995 में ब़ॉलीवुड में कोरियॉग्राफर के तौर पर अपने कैरियर की शुरूआत की थी.
उन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ये जवानी है दिवानी, एबीसीडी 2, कलंक और बाजीराव मस्तानी के लिए अवॉर्ड मिले हैं.