'Kapil Sharma Show' में हुआ खुलासा! Raj Babbar को फिल्मों में आने के लिए दिग्गज एक्टर स्वर्गीय दारा सिंह से मिली थी प्रेरणा!

author-image
By Mayapuri Desk
The Kapil Sharma Show
New Update

The Kapil Sharma Show: इस शनिवार, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सबसे पसंदीदा शो 'द कपिल शर्मा शो' के साथ जबर्दस्त पारिवारिक मनोरंजन के फुल डोज़ के लिए तैयार हो जाइए! इस वीकेंड के मेहमान होंगे 'बब्बर परिवार' जिसमें शामिल होंगे राज बब्बर, प्रतीक बब्बर, आर्य बब्बर, जूही बब्बर और अनूप सोनी. हंसी के जोरदार ठहाकों के बीच होस्ट कपिल शर्मा और उनका अतरंगी परिवार अपनी हाजिरजवाबी, ह्यूमर और खास आकर्षण के साथ, 'बब्बर परिवार' को खूब गुदगुदाएगा, और वे भी अपनी ज़िंदगी के कुछ दिलचस्प किस्से बयां करेंगे.

एक मजेदार चर्चा के दौरान कपिल राज बब्बर से एक बड़ा विचित्र लेकिन दिलचस्प सवाल पूछेंगे. कपिल ने उनसे पूछा, "मैंने सुना है कि फिल्मों में आने के लिए आप दाराजी से प्रेरित हुए थे, लेकिन आपने उनके जैसी बॉडी नहीं बनाई, न ही उनकी तरह एक्शन सीक्वेंस किए, और आपने अपनी हिंदी में पंजाबी को भी शामिल नहीं किया है. तो, आपने असल में उनकी किस बात से प्रेरणा ली थी?"

इसके जवाब में राज जी कहेंगे, “बचपन में मेरा घर लेजेंडरी दारा सिंह जी की पुश्तैनी हवेली के ठीक पीछे हुआ करता था. उनके घर के आसपास का माहौल और चहल-पहल इतनी प्रभावशाली थी कि उनका नाम मेरे दिल में बस गया. जब तक दारा जी की पहली फिल्म स्क्रीन पर नहीं आई थी, तब तक मुझे फिल्मों के प्रति कोई आकर्षण नहीं था, लेकिन उसके बाद मैंने अनगिनत फिल्में देखीं. साल 1967-68 तक, दारा सिंह जी की पहले ही 120 फिल्में रिलीज़ हो चुकी थीं, जिनमें से मैं 80 फिल्में देख पाया! मेरे हिसाब से उनमें एक सच्चे एक्टर, स्टार और एक बड़ी हस्ती होने के पूरे गुण थे."

इसके अलावा, राज बब्बर ने खुलासा किया कि दाराजी की फिल्मों के लिए दीवानगी इतनी ज्यादा थी कि उनकी फिल्मों के टिकट हासिल करना कभी-कभी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने जैसा लगता था. इस वजह से उन्हें दूसरे सिनेमाघर में जाना पड़ता था, जहां दिलीप कुमार की फिल्म की स्क्रीनिंग होती थी और इस तरह वे दिलीप कुमार के भी फैन बॉय बन गए! देखिए द कपिल शर्मा शो, हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!

#Kapil Sharma #The Kapil Sharma Show
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe