New Update
/mayapuri/media/post_banners/deb89c15325b68e0094cd90e88c8d324d588119c9ea19fb54df24fff85d58c18.jpg)
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपने बच्चों से बेहद प्यार करते हैं. वे आए दिन अपने दोनों बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ का अपना एक फोटो शेयर किया है. यह एक कोलाज फोटो है. जिसमें अमिताभ बच्चन ने एक तरफ अपना और श्वेता बच्चन का एक फोटो लगाया है और दूसरी तरह हाल ही की एक तस्वीर शेयर की है. इन दोनों फोटोज में अमिताभ अपनी बेटी श्वेता का हाथ बड़े प्यार से थामे नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ अमिताभ बच्चन ने प्यारा सा मेसैज भी अपनी बेटी के लिए लिखा है. उन्होंने लिखा है, 'मैं तब भी उसका हाथ थामे था. मैं अब भी उसका हाथ थामे हूं. और हमेशा ऐसा करता रहूंगा. मेरी पहली संतान श्वेता'
Latest Stories