रिव्यु 83: रणवीर सिंह ने मारा '83’ से शानदार छक्का

New Update
रिव्यु 83: रणवीर सिंह ने मारा '83’ से शानदार छक्का
  • यश कुमार

रेटिंग= 4.5/5 स्टार्स

कोरोना काल की वजह से कई सारी फिल्मों की रिलीज़ रुक गयी थी जिनका सभी लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था और उन्ही में से एक फिल्म थी रणवीर सिंह की '83'। काफी वक़्त इंतज़ार करने के बाद 83 आज यानी की 24 दिसंबर को सिनेमा घरों में लग चुकी है। 83 फिल्म आधारित है 1983 क्रिकेट विश्वकप की कहानी के उप्पर जिस वक़्त टीम इंडिया ने वो कर दिखाया था जिसकी किसी को भी कोई उम्मीद ही नहीं थी।

publive-image

क्रिकेट विश्वकप पहली बार जीत के टीम इंडिया ने 1983 में पूरे देश का सर फक्र से ऊँचा कर दिया था और उस वक़्त टीम इंडिया के कप्तान थे 'कपिल देव' जिनका रोले इस फिल्म में निभाया है रणवीर सिंह ने जो की इस फिल्म के लीड एक्टर हैं, वहीँ इस फिल्म में कपिल देश की धर्मपत्नी रोमी भाटिया के रोल में नज़र आयी है 'दीपिका पादुकोण' और इस फिल्म में पंजाबी सिंगर हार्डी संधू और एम्मी विर्क समेत और भी काफी सारे एक्टर्स नज़र आये हैं, वहीँ फिल्म में टीम के मैनेजर पि आर मान सिंह के रोल में नज़र आये हैं पंकज त्रिपाठी।

publive-image

83 सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक एहसास है जीत का, उस जूनून का जिसने वो कर दिखाया जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। जिस तरीके से फिल्म के निर्माता कबीर खान ने 83 का दशक इस फिल्म  दर्शाया है वो देखने में बेहद कमाल का लगता है और फिल्म में हर बारीकी पर भी अच्छे से ध्यान दिया गया है ताकि ऑडियंस उस विश्वकप की जीत का एहसास अच्छे तरीके से उठा सके। फिल्म में कोई भी सीन ऐसा नहीं है जिसको बेमतलब में फिल्म में रखा गया हो हर चीज़ को एकदम बारीकी से दिखाया गया है और उतना ही दिखाया गया है जितना लोगों को देखने की इच्छा थी।

publive-image

फिल्म में हर एक कलाकार ने बेहद दमदार काम किया है खासकर की फिल्म के मुखिया अभिनेता रणवीर सिंह जिन्होंने कपिल देव के रोल में अपने करियर की सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस दी है और जब जब वो बड़े पर्दे पर सामने आएंगे लोगों को देखने में काफी अच्छा लगेगा। फिल्म की सबसे ख़ास बात ये भी है की इस फिल्म की कहानी  में पूरी इंडियन टीम के उप्पर ध्यान दिया गया है ना की स्टार कास्ट के उप्पर जिस वजह से ये फिल्म और भी ख़ास लगने लगती है और हर कलाकार को अपना काम अच्छे से दर्शाने का मौका भी मिला है।

publive-image

फिल्म का पहला हाफ अच्छा है जो की कहानी को काफी अच्छी तरह से बुनता है वहीँ दूसरे भाग में ये फिल्म और भी काफी ज़ादा मज़ेदार और रोमांचक लगने लगती है और अंत तक जाते जाते ये फिल्म हर किसी के चेहरे पर एक जीत की हसी ज़रूर छोड़ती है और हर कोई सिनेमा घर से देशभक्ति और जीत के एहसास के साथ ही बहार निकलेगा। वहीँ फिल्म के गाने भी काफी अच्छे हैं देशभक्ति का एहसास दिलाती है ऐ आर रहमान और अरिजीत सिंह का गाना 'लहरा दो' इस फिल्म का टाइटल ट्रैक है जो की काफी अच्छे तरीके से लिखा गया है और फिल्म में ये गाना जान डालने का काम करता है, 83 फिल्म न सिर्फ एक फिल्म बल्कि एक एहसास है जिसको हर किसी को अपने पूरे परिवार के साथ सिनेमा घरों में एक बार ज़रूर देखना चाहिए।

Latest Stories