रिव्यु ‘अतरंगी रे’: दिल को छूने से चूकी ये अतरंगी लव स्टोरी

New Update
रिव्यु ‘अतरंगी रे’: दिल को छूने से चूकी ये अतरंगी लव स्टोरी

रेटिंग: 2/5 stars

- यश कुमार

कोरोना काल में काफी सारे फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया था और अब जब सिनेमा घर खुल चुके हैं तब भी काफी सारे निर्माता अपनी फिल्म की रिलीज़ के लिए ओटीटी का ही सहारा ले रहे हैं और उसी के चलते ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई फिल्म 'अतरंगी रे' जिसकी मुखिया भूमिका में हमे नज़र आये हैं धनुष, अक्षय कुमार और सारा अली खान वही इस फिल्म के निर्माता है आनंद एल राय और इस फिल्म में संगीत दिया है ऐ.आर.रेहमान ने।

publive-image

अतरंगी रे की कहानी निर्भर करती है रिंकू यानि की सारा अली खान के किरदार के उप्पर, रिंकू बिहार की एक अड़ियल लड़की है जो की अपने परिवार से काफी परेशान है और 21 बार अपने आशिक़ के साथ भागने का प्रयास कर चुकी है पर हर बार ही नाकामयाब हुई और इस परेशानी के चलते रिंकू की जबरिया शादी कर दी जाती है मेडिकल स्टूडेंट विशु से जिसका किरदार निभा रहे हैं धनुष।

publive-image

रिंकू और विशु दोनों ही इस शादी से खुश नहीं होते हैं और अलग हो जाने का फैसला करते हैं, रिंकू विशु को अपने अतीत के बारे में सबकुछ बताती है की 21 बार वो अपने प्यार सजाद अली खान जिसका किरदार निभा रहे है अक्षय कुमार जो की पेशे से एक जादूगर है उसके साथ भागने का प्रयास कर चुकी हैं और अपने परिवार से लड़ चुकी हैं उसके साथ अपनी ज़िन्दगी बिताना चाहती है लेकिन जैसे जैसे रिंकू और विशु एक दूसरे को पहचानते हैं वैसे वैसे विशु रिंकू से प्यार करने लगती हैं और यहाँ से शुरू होती है 3 लोगों की प्रेम कहानी,

publive-image

और विशु को इस बात का ग़म होता है की रिंकू उनसे नहीं बल्कि सजाद से प्यार करती है लेकिन यहीं आता है फिल्म का ट्विस्ट जब विशु को ये पता चलता है की सजाद अली खान कोई असल इंसान नहीं बल्कि रिंकू की एक सोच है, जिसे सिर्फ रिंकू ही देख और सुन सकती है। तो यहां अब एक जंग शुरू होती है विशु और सजाद की, विशु कैसे जीतेंगे रिंकू का दिल रिंकू के ही एक काल्पनिक किरदारसे से आपको पता लगेगा इस फिल्म को देखने के बाद ही।

publive-image

फिल्म की कहानी कुछ नई और अलग ज़रूर है लेकिन फिल्म को जिस तरीके से पेश किया गया है उसे देखने में कुछ ख़ास मज़ा नहीं आता है और कई सीन ऐसे भी हैं फिल्म में जो की फिल्म को काफी ज़्यादा नाटकीय बना देते है जिससे लोग फिल्म से जुड़ नहीं पाते हैं। फिल्म में धनुष के आलावा किसी भी कलकार ने कुछ ख़ास अच्छा काम नहीं किया है, धनुष ने अपनी एक्टिंग से एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है और जब जब धनुष स्क्रीन पर आएंगे लोगों को भरपूर मज़ा आने वाला है।

publive-image

धनुष फिल्म में इमोशन और कॉमेडी दोनों का तड़का लेके आते हैं, वहीँ सारा अली खान एक बार फिर हमे काफी ज़्यादा ओवरएक्टिंग करती हुई नज़र आयी हैं जिनको स्क्रीन पर एक वक़्त बाद बर्दाश नहीं किया जा सकता, अक्षय कुमार का काम भी इस फिल्म में कुछ खास नहीं है ना ही उनका इस फिल्म में कोई ज़्यादा रोल है। धनुष की एक्टिंग के आलावा इस फिल्म की सबसे अच्छी चीज़ है इस फिल्म के गाने जो की दिए हैं ऐ.आर.रहमान ने और इस फिल्म का हर एक गाना सुनने में काफी अच्छा लगता है और दिलों को ज़रूर छू लेता है।

publive-image

अतरंगी रे एक ऐसी प्रेम कहानी है जिसको और भी काफी ज़्यादा बुनाई की ज़रूरत थी क्यूंकि इस प्रेम कहानी से लोग कहीं से भी जुड़ा हुआ महसूस नहीं कर पाते हैं। फिर भी ये फिल्म एक बार धनुष और ऐ आर रहमान के गानों की वजह से देखि जा सकती है।

publive-image

#atrangi re review
Latest Stories