/mayapuri/media/post_banners/11a97985ff6750743a98b30fc9d3a16350f464d879a9f7bda3af58b7880292e5.jpg)
रेटिंग: 2/5 stars
- यश कुमार
कोरोना काल में काफी सारे फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया था और अब जब सिनेमा घर खुल चुके हैं तब भी काफी सारे निर्माता अपनी फिल्म की रिलीज़ के लिए ओटीटी का ही सहारा ले रहे हैं और उसी के चलते ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई फिल्म 'अतरंगी रे' जिसकी मुखिया भूमिका में हमे नज़र आये हैं धनुष, अक्षय कुमार और सारा अली खान वही इस फिल्म के निर्माता है आनंद एल राय और इस फिल्म में संगीत दिया है ऐ.आर.रेहमान ने।
/mayapuri/media/post_attachments/c92a8ef549f25b794223de3dca778585b8d40d64a43760ff3b7a93f1f6376e32.jpg)
अतरंगी रे की कहानी निर्भर करती है रिंकू यानि की सारा अली खान के किरदार के उप्पर, रिंकू बिहार की एक अड़ियल लड़की है जो की अपने परिवार से काफी परेशान है और 21 बार अपने आशिक़ के साथ भागने का प्रयास कर चुकी है पर हर बार ही नाकामयाब हुई और इस परेशानी के चलते रिंकू की जबरिया शादी कर दी जाती है मेडिकल स्टूडेंट विशु से जिसका किरदार निभा रहे हैं धनुष।
/mayapuri/media/post_attachments/4b112c22722c40385b8b02962f3e11347223326a9d292466d959d47483b88ffb.jpg)
रिंकू और विशु दोनों ही इस शादी से खुश नहीं होते हैं और अलग हो जाने का फैसला करते हैं, रिंकू विशु को अपने अतीत के बारे में सबकुछ बताती है की 21 बार वो अपने प्यार सजाद अली खान जिसका किरदार निभा रहे है अक्षय कुमार जो की पेशे से एक जादूगर है उसके साथ भागने का प्रयास कर चुकी हैं और अपने परिवार से लड़ चुकी हैं उसके साथ अपनी ज़िन्दगी बिताना चाहती है लेकिन जैसे जैसे रिंकू और विशु एक दूसरे को पहचानते हैं वैसे वैसे विशु रिंकू से प्यार करने लगती हैं और यहाँ से शुरू होती है 3 लोगों की प्रेम कहानी,
/mayapuri/media/post_attachments/0de72a1f5d31025f2abc837afe8d66d997c9d48b9172226a7fe2ed5632f784f3.jpg)
और विशु को इस बात का ग़म होता है की रिंकू उनसे नहीं बल्कि सजाद से प्यार करती है लेकिन यहीं आता है फिल्म का ट्विस्ट जब विशु को ये पता चलता है की सजाद अली खान कोई असल इंसान नहीं बल्कि रिंकू की एक सोच है, जिसे सिर्फ रिंकू ही देख और सुन सकती है। तो यहां अब एक जंग शुरू होती है विशु और सजाद की, विशु कैसे जीतेंगे रिंकू का दिल रिंकू के ही एक काल्पनिक किरदारसे से आपको पता लगेगा इस फिल्म को देखने के बाद ही।
/mayapuri/media/post_attachments/4eb13f472d52bb0456d480bf5b6c66ebf08e1bc41e05388f0bc8f64db5da7bc8.jpg)
फिल्म की कहानी कुछ नई और अलग ज़रूर है लेकिन फिल्म को जिस तरीके से पेश किया गया है उसे देखने में कुछ ख़ास मज़ा नहीं आता है और कई सीन ऐसे भी हैं फिल्म में जो की फिल्म को काफी ज़्यादा नाटकीय बना देते है जिससे लोग फिल्म से जुड़ नहीं पाते हैं। फिल्म में धनुष के आलावा किसी भी कलकार ने कुछ ख़ास अच्छा काम नहीं किया है, धनुष ने अपनी एक्टिंग से एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है और जब जब धनुष स्क्रीन पर आएंगे लोगों को भरपूर मज़ा आने वाला है।
/mayapuri/media/post_attachments/fc50e66404337fa4a9aa3089e24e5939555e971925cb15751f7a429f7383a027.jpg)
धनुष फिल्म में इमोशन और कॉमेडी दोनों का तड़का लेके आते हैं, वहीँ सारा अली खान एक बार फिर हमे काफी ज़्यादा ओवरएक्टिंग करती हुई नज़र आयी हैं जिनको स्क्रीन पर एक वक़्त बाद बर्दाश नहीं किया जा सकता, अक्षय कुमार का काम भी इस फिल्म में कुछ खास नहीं है ना ही उनका इस फिल्म में कोई ज़्यादा रोल है। धनुष की एक्टिंग के आलावा इस फिल्म की सबसे अच्छी चीज़ है इस फिल्म के गाने जो की दिए हैं ऐ.आर.रहमान ने और इस फिल्म का हर एक गाना सुनने में काफी अच्छा लगता है और दिलों को ज़रूर छू लेता है।
/mayapuri/media/post_attachments/d5c172efb92c3215b5c69f645c0bc0534da9484ad2ba7ca08a745110c18029ca.jpg)
अतरंगी रे एक ऐसी प्रेम कहानी है जिसको और भी काफी ज़्यादा बुनाई की ज़रूरत थी क्यूंकि इस प्रेम कहानी से लोग कहीं से भी जुड़ा हुआ महसूस नहीं कर पाते हैं। फिर भी ये फिल्म एक बार धनुष और ऐ आर रहमान के गानों की वजह से देखि जा सकती है।
/mayapuri/media/post_attachments/7dad4740d32b4de2d8c37ed40ac9b9310bdeafa5d929819e997d65913a77cd9c.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)