Sushant Singh Rajput Case: Rhea Chakraborty ने CBI के लुकआउट सर्कुलर को चुनौती देने के लिए हाईकोर्ट का किया रुख By Asna Zaidi 16 Dec 2023 | एडिट 16 Dec 2023 07:45 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को इस दुनिया से गए हुए 3 साल से भी ज्यादा का समय हो गया हैं. एक्टर के निधन की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई हैं. वहीं इस मामले में उनकी कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Death Case) के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले की जांच सीबीआई (CBI) कर रही है. सीबीआई ने हाल ही में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था. इस सर्कुलर के खिलाफ रिया बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंची हैं। 20 दिसंबर 2023 को इस मामले पर सुनवाई करेगा बॉम्बे हाई कोर्ट आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने अब सर्कुलर को अस्थायी रूप से निलंबित करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है क्योंकि वह करियर से संबंधित कार्यक्रम के लिए विदेश यात्रा करना चाहती है.वहीं उच्च न्यायालय 20 दिसंबर 2023 को इस मामले की सुनवाई करेगा. 3 साल से इस मामले पर नहीं हुई सुनवाई वहीं रिया चक्रवर्ती के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने शुक्रवार, 16 दिसंबर 2023 को न्यायमूर्ति ए.एस.गडकरी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ को बताया कि सीबीआई द्वारा FIR दर्ज किए जाने और लुकआउट सर्कुलर जारी होने के लगभग तीन साल हो गए हैं, लेकिन आज भी इस मामले पर कोई सुनवाई नहीं की गई है। चंद्रचूड़ ने कहा कि सीबीआई ने न तो रिया चक्रवर्ती को समन जारी किया है और न ही कोई चार्जशीट दाखिल की है. जानिए पूरा मामला सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.एक्टर की मृत्यु के बाद, उनके पिता ने बिहार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती परउनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.जिसके बाद यह केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया. अगस्त 2020 में चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती के खिलाफ सीबीआई द्वारा लुकआउट सर्कुलर जारी किया था.इस साल सितंबर में हाई कोर्ट ने शोविक के खिलाफ जारी सर्कुलर को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था, ताकि वह विदेश यात्रा कर सकें. #CBI in Sushant Singh Rajput case हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article