/mayapuri/media/post_banners/f1c292a824fe878290724d4b33becf24682f537ef4bd78678b8b2f81c5ea3978.jpg)
Rhythm Dancing Diva & Model : इंडियन वेडिंग्स की सबसे बड़ी स्टार रिदम द डांसिंग डीवा यानी मिस रूथ लॉरेंस (Rutth Lawrence) का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. वेडिंग इंडस्ट्री की तमाम एजेंसियां, ट्रूप और ईवेंट्स कंपनियां रूथ लॉरेंस के लिए क्रेजी हो रहे हैं. मुंबई की रिदम (रूथ लॉरेंस) दुनिया भर में अपने शोज कर रही हैं और शादियों के दौरान उनकी थीम्स, थीम बेस्ड संगीत और डांस ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. शुरू से ही चूजी रही रूथ लॉरेंस अब दुनिया की सबसे बड़ी वेडिंग एजेंसियों के साथ ही काम कर रही हैं. फ्रांस, इटली, ऑस्ट्रिया और अन्य यूरोपीय देशों में होने वाली बिग डेस्टीनेशन वेडिंग में रूथ लॉरेंस ने अपना जलवा दिखाया है. लंदन, पेरिस, स्कॉटलैंड, रोम, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, चीन, हांगकांग, मॉरीशस, मकाउ, बाली, अबू धाबी आदि वेडिंग स्पॉट्स पर रूथ लॉरेंस के शोज हो रहे हैं. रिदम ने बताया कि दुबई समेत दुनिया के हर कोने में बैठा इंसान हमेशा अपने वतन की याद करता रहा है और ऐसे में जब वह वेडिंग करना चाहता है तो उसे शुद्ध भारतीय शादी और उससे जुड़ी थीम्स बेहद पसंद आती है.
वेडिंग इंडस्ट्री की सुपर स्टार रिदम (रूथ लॉरेंस) जानी-मानी मॉडल, फैशन डीवा, डांसर, कारपोरेट शोज परफॉर्मर होने के साथ ही पेट लवर भी हैं. उन्होंने कई पेट्स को एडॉप्ट कर रखा हुआ है. उन्होंने बताया कि एनीमल्स अपनों के प्रति बहुत सजग और डेडीकेटेड होते हैं. पेट लवर्स ही बता सकते हैं कि उनके पेट्स और उनके बीच कैसा रिश्ता है. रिदम ने कहा कि अपने काम के कारण उन्हें कई दिनों के लिए बाहर भी रहना पड़ता है. घर से दूर रहकर जब वे शोज कर रही होती हैं तो भी वीडियो कॉल्स से या फिर ऑनलाइन कैमरों से वे अपने पेट्स को देखती रहती हैं और केयर टेकर्स से उनके बारे में पूछताछ करती रहती हैं. रिदम ने कहा कि जब मैं काम के बाद घर लौटती हूं तो मेरे पेट्स मेरे पेट्स अपने अंदाज में स्वागत करते हैं. शुरुआती 5-10 मिनट तो उनको ही देने होते हैं.
मीडिया से चर्चा में रिदम ने कहा कि कोरोना का पैनिक ओवर हो चुका है और अब अन्य इंडस्ट्री की तरह वेडिंग्स को लेकर भी लोग ओपन हुए हैं. इस साल से मेगा वेडिंग्स का दौर शुरू हो गया है. रिदम ने कहा कि अलग-अलग देशों में होने वाले वेडिंग ईवेंट्स के लिए क्लाइंट्स के हिसाब से थीम्स को प्लान करना होता है. वेडिंग्स प्लानर, ईवेंट प्लानर के साथ कोरियोग्राफर के साथ वेडिंग के सभी प्रोग्राम्स का डिसकस होता है. इसके बाद रिहर्सल प्रैक्टिस और उसके बाद वेडिंग में लाइव शो होता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रोफेशनल टीम की जरूरत होती है. रिदम कुछ म्यूजिक विडियोज और शॉर्ट फिल्म्स कर चुकी हैं. टिप्स ओरिजिनल ने रिदम को अपने ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो ''दिल सोनिए'' में लीड एक्ट्रेस के तौर पर लिया है. रिदम के पास ऑफर्स तो बहुत हैं, लेकिन अब वो सिलेक्टेड काम ही करना चाहती हैं.