जम्मू और कश्मीर में शुरू हुआ सिने कलाकारों का प्रशिक्षण केंद्र RHYTHM of BOLLYWOOD

author-image
By Sharad Rai
New Update
जम्मू और कश्मीर में शुरू हुआ सिने कलाकारों का प्रशिक्षण केंद्र RHYTHM of BOLLYWOOD

अबतक मुम्बई की फिल्म नगरी - बॉलीवुड वालों के लिए जम्मू-कश्मीर जाना एक आकर्षण रहा है लेकिन, वे जो वहां के कलाकार हैं, वहां प्रशिक्षण की व्यवस्था ना होने से मुम्बई आकर भटकते रहते थे. अब, उनकी समस्याओं का निदान हो गया है. गत दिनों जम्मू में RHYTHM of BOLLYWOOD (रिदम ऑफ बॉलीवुड) की शुरुवात की गई है. इस प्रशिक्षण केंद्र की शुरुवात बॉलीवुड से गए संगीतकार दिलीप सेन ( दिलीप सेन-समीर सेन फेम) के हाथों किया गया. गिटारिस्ट दीपक पाल , फ़िल्म निर्देशक देवेन्दर जाधव और बॉलीवुड के कई चर्चित चेहरों के अलावा कई स्थानीय  गणमान्य व्यक्ति स्कूल उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित रहे.

रिदम ऑफ बॉलीवुड में प्रवेश  आरम्भ हो गया है यह जानकारी स्कूल संचालिका और बॉलीवुड एक्ट्रेस राहिना ने दिया.  रिदम ऑफ बॉलीवुड की शुरुवात इसलिए की गई है ताकि जम्मू और  कश्मीर के कलाकार वहीं ट्रेनिंग लेकर वहां पर तथा बॉलीवुड में जाकर काम कर सकें.इस सेंटर में सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग, इंस्ट्रूमेन्टल और zumba सिखाया जाएगा. संगीतकार दिलीप सेन ने इस मौके पर बताया कि वे इस स्कूल पर हर महीने आएंगे और दूसरे बॉलीवुड के स्थापित चेहरे भी क्रेश कोर्स में और ट्रेनिंग के दौरान अपने अनुभव शेयर करने आते रहेंगे. यह स्कूल उन कलाकारों को मदत करेगा जिनका सपना बॉलीवुड में पहुंचना होता है. वावजूद इसके वे स्थानीय कलाकार जो फिल्म में काम करना चाहते हैं लेकिन पर्याप्त ट्रेनिंग न होने से जम्मू कश्मीर में होने वाली शूटिंगों में भी हिस्सा नहीं ले पाते, उनके लिए भी बहुत लाभकारी होगा.

RHYTHM of BOLLYWOOD  में प्रवेश व प्रशिक्षण की शुरुवात की जा चुकी है.ऐसे कलाकार जो प्रतिभाशाली हैं, गरीब हैं और आर्थिक अभाव में बॉलीवुड पहुंचने का अपना सपना पूरा नहीं कर पाते, उनके लिए भी विशेष व्यवस्था है. इसके अलावा यहां से प्रशिक्षित कलाकारों को बॉलीवुड में और वहां से यहां आकर काम करने वालों को भी ट्रेन किया जाएगा. रिदम ऑफ बॉलीवुड में शार्ट फिल्में और वेब सीरीज का निर्माण भी होगा, जिनमे उनके यहां से ट्रेंड कलाकार मौका पा सकेंगे.

Latest Stories