Advertisment

रिचा चड्ढा ने क्यों किया प्ले से बनी पहली शॉर्ट फिल्म में काम ?

author-image
By Sulena Majumdar Arora
रिचा चड्ढा ने क्यों किया प्ले से बनी पहली शॉर्ट फिल्म में काम ?
New Update

दो साल के लंबे गैप के बाद रिचा चड्ढा ने फिर से थिएटर में वापसी की है, थियेटर से उनका लगाव इसी बात से जाहिर होता है कि कई फिल्मों की शूटिंग ( जैसे, अभी तो पार्टी शुरू हुई है, लव सोनिया, शकीला खान बायोपिक, सेक्शन 375, इनसाइड एज सीजन 2)  में व्यस्त रहने के बावजूद थिएटर के लिए वे समय निकाल ही लेती हैं।  'द लाइफ इन टेलिंग' नामक इस 1 घंटे 10 मिनट के प्ले को डायरेक्टर किया है कैसर ठाकुर पद्मसी ने और रिचा के साथ एक्ट कर रहे हैं मशहूर फिल्म एक्टर विनय पाठक तथा अश्विन मुशरान। मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में प्ले आयोजित किया गया है, यह एक इंटरनेशनल बैंक के हेड. हॉन्कोस के लिए एक्सक्लूसिव प्ले होने के नाते इस के केवल दो ही शो आयोजित किए गए, एक मुंबई में और दूसरा दिल्ली में, प्ले की खूब चर्चा को देखते हुए अब बैंक ने इस प्ले पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म को स्पॉन्सर करने का फैसला किया।

ऐसा पहली बार हो रहा है

भारत में पहली बार किसी प्ले को शॉर्ट फिल्म का रुप दिया जा रहा है, वैसे कई बार ड्रामा को फीचर फिल्मों का रूप पहले भी दिया गया है लेकिन शॉर्ट फिल्म कभी नहीं बनी, क्योंकि 15 मिनट से कम समय में पूरी कहानी बताना आसान नहीं, जिसमें एक कॉमन सूत्र के साथ तीन कहानियां दिखाई जाने वाली है। रिचा इस शॉर्ट फिल्म (जिसका टाइटल 'द लाइफ इन टेलिंग' ही है) में भी लीड रोल में है। यह फिल्म अलग-अलग लोकेशन पर शूट होगी।

#bollywood #Richa chadda #The Life in Telling
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe