/mayapuri/media/post_banners/86e7b6d4662a6b2476c7a98e1986a50a7d4020b68c66e04228fdb933b7fc9c3b.jpg)
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं. शादी से पहले की रस्मों में ये स्टार कपल बेहद रोमांटिक अंदाज में पोज देते नजर आया. अगर हम लुक की बात करें तो ऋचा चड्ढा गोल्डन कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, अली ब्राउन क्रीम कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं. इन तस्वीरों को देखकर विक्की कौशल ने बेहद प्यारा मैसेज भेजा हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/18e050fb9f527a9eb3eba968019c827ca45b838af21987a9fe85ced5deea511b.jpg)
विक्की कौशल ने ऋचा चड्ढा और अली फजल की तस्वीरों के साथ एक प्यारा सा मैसेज लिखा है. उन्होंने लिखा, "दो खूबसूरत आत्माएं एक साथ आ रही हैं. तुम दोनों को मुबारक हो. बहुत सारा प्यार". बता दें कि विक्की कौशल और ऋचा चड्ढा फिल्म 'मसान' में एक साथ नजर आ चुके हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/5015b7e26b9d4a9ed1222124e54a9397e406454125ed0f134aeb1190f657408a.jpg)
आपको बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल की साल 2020 में शादी होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते दोनों को अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी. वहीं 4 अक्टूबर 2022 को दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/85831d9ef235781b509109891da0449e96cfbab72e7349fa335be9e334a6ebc1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f9758581ffdd41cb15000dc75b335ece1812c296d98b73fa6fc5d1ef1a547606.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b20c2cfd8c09fb961a88a83184b4be89b5e0fe7cb16c15f5cc6a06f419427400.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)