New Update
/mayapuri/media/post_banners/532dcd481935d009616064270bb74005f1a3f4e15894f32a0b1a941b92afeb28.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अकसर अपनी फिल्मों में अपने बिंदास रोल के लिए जानी जाती हैं। उनकी एक्टिंग के लोग दिवाने है। और अब ऋचा चड्ढा को लेकर खबर सामने आ रही है कि वह जल्द ही अब एक पंजाबी गानें में भी नजर आ सकती है। गाने में उनके साथ एक्टर वरुण शर्मा भी दिखाई देंगे।
हाल ही में इस गाने का पहला पोस्टर भी रिलीज हो गया है। जिसे खुद वरुण शर्मा ने अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस गाने का नाम ग्वांडियां हैं जोकि एक पार्टी सॉन्ग हैं। वहीं ऋचा और वरुण पहली बार किसी पंजाबी गाने में नजर आएंगे। इस गाने को पंजाबी सिंगर ज़ोरा रंधावा अपनी आवाज देंगे तो वहीं इसका म्यूजिक डॉ ज़ीउस देंगे
बता दें की वरुण शर्मा और ऋचा चड्ढा एक साथ फिल्म 'फुकरे' और 'फुकरे रिटर्न्स' में नजर आ चुके हैं। जो की एक कॉमेंडी फिल्म थी
Latest Stories