Advertisment

भोली पंजाबन के बाद अब Adult स्टार 'शकीला' बनकर तहलका मचाएंगी ऋचा चड्ढा, देखें फोटोज

author-image
By Sangya Singh
New Update
भोली पंजाबन के बाद अब Adult स्टार 'शकीला' बनकर तहलका मचाएंगी ऋचा चड्ढा, देखें फोटोज

बॉलीवुड की भोली पंजाबन अब जल्द ही एक नए अवतार में नजर आनेवाली हैं। ऋचा चड्ढा जल्द ही साउथ की एडल्ट स्टार शकीला की बायोपिक में नजर आएंगी। इस फिल्म में ऋचा चड्ढा शकीला का किरदार निभा रही हैं। जिसके लिए वो काफी दिनों से तैयारी भी कर रही हैं। इस फिल्म के लिए ऋचा चड्ढा ने अपना लुक काफी चेंज किया है।

Advertisment

ऋचा ने बैंगलुरू में शकीला से की मुलाकात

हाल ही बायोपिक से जुड़ी कुछ खास चीजों को जानने के लिए ऋचा चड्ढा ने शकीला से बैंगलुरू में मुलाकात भी की। इस दौरान शकीला ने अपनी जिंदगी के अच्छे और बुरे सभी अनुभवों को साझा भी किया। शकीला से मुलाकात के बाद अब उनकी बायोपिक से जुड़ा ऋचा चड्ढा की फर्स्ट लुक सामने आया है।

कर्नाटक में चल रही है शकीला की बायोपिक की शूटिंग

एडल्ट एक्ट्रेस शकीला के लुक में ऋचा चड्ढा एकदम अलग नजर आ रहा हैं। इस लुक में वह केरल की परंपरागत साड़ी केसू पट्टू पहनी हुई दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि शकीला की बायोपिक की शूटिंग इन दिनों कर्नाटक के शहर तीर्थहल्ली में चल रही हैं। वहीं ऋचा चड्ढा इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं।

शकीला का किरदार किसी अनुभव से कम नहीं- ऋचा

शकीला के किरदार को लेकर ऋचा चड्ढा ने बताया है कि उनका किरदार करना ऋचा के लिए काफी मुश्किल भरा लग रहा है। लेकिन उनका मानना है कि शकीला का किरदार करना उनके लिए किसी नए अनुभव से कम नहीं है। गौरतलब है कि शकीला की बायोपिक के लिए एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और स्वरा भास्कर के नाम की भी काफी चर्चा थी।

Advertisment
Latest Stories