/mayapuri/media/post_banners/1fa656abed16b90609906ff2279ef06109cf0a4ccab09590c261580b02b5058a.jpg)
Richa Chadha tattooed: ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इस नए जोड़े की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. ऋचा चड्ढा और अली फजल ने 4 अक्टूबर 2022 को शादी के बंधन में बंध गए. अब ऋचा चड्ढा (Ali Fazal) ने हाल ही में अपने मेहंदी से ढके हाथ की एक झलक अपने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि ऋचा ने अली फजल के नाम का टैटू बनवाया है. काफी वायरल हो रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/f731b93f517a788f16c5fdc7c0196384809a00a7de75c8103530f8ae0a59d84a.jpg)
आपको बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल ने साल 2020 में अपनी शादी की योजना बनाई थी. दोनों ने हाल ही में अपने वॉयस मैसेज में खुलासा किया कि उन्होंने कोरोना महामारी के कारण अपनी शादी को टाल दिया है. ऋचा चड्ढा और अली फजल की प्रेम कहानी फिल्म 'फुकरे' के सेट पर शुरू हुई थी. दोनों 10 साल तक रिलेशनशिप में रहे और फिर दोनों ने रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी कर ली.
https://www.instagram.com/p/Cj2TIoJqCBG/?utm_source=ig_web_copy_link
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)