New Update
/mayapuri/media/post_banners/acdff01b28599607d3b5b7258565da7c460ce2c8e797dacbf47a9f493876dc51.jpg)
फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों मशहूर साउथ एडल्ट एक्ट्रेस शकीला की बायोपिक को लेकर सुर्खियों में हैं। बीतो दिनों ऋचा अपनी इस नई फिल्म का खुलासा किया है। फिल्म को लेकर उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इस बीच फिल्म जुड़ी नई बात सामने आई है।/mayapuri/media/post_attachments/8a4c1849bc31ad92400d52e765a3c341711c2854751f8d7ecb6655f8e70055f1.jpeg)
शकीला की बायोपिक के लिए एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और स्वरा भास्कर के नाम की भी काफी चर्चा थी
जी हां बायोपिक की तैयारी के बीच एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा एडल्ट एक्ट्रेस शकीला से मिलने बैंगलरू पहुंची। इस बात का खुलासा ऋचा ने खुद किया है। वहीं शकीला ने खुद की बायोपिक बनने पर खुशी जाहिर की और ऋचा के साथ अपनी जिंदगी के अच्छे और बुरे सभी अनुभवों को साझा भी किया। गौरतलब है कि शकीला की बायोपिक के लिए एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और स्वरा भास्कर के नाम की भी काफी चर्चा थी।
Latest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)