Aaina: Richa Chadha इस फिल्म से करने जा रही हैं इंटरनेशनल डेब्यू!

author-image
By Asna Zaidi
Richa Chadha
New Update

Aaina: बॉलीवुड एक्ट्रेस  ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं. वहीं ऋचा चड्ढा ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया हैं. इन सबके बीच अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ब्रिटिश अभिनेता विलियम मोसले (William Moseley)  के साथ इंडो-ब्रिट प्रोडक्शन 'आइना' (Aaina) में अपनी अंतर्राष्ट्रीय शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

ऋचा चड्ढा इंटरनेशनल करती आएंगी नजर

ऋचा इससे पहले इंटरनेशनल फिल्म लव सोनिया' में काम कर चुकी हैं, जिसे डेविड वोमार्क ने प्रोड्यूस किया था, लेकिन भारतीय डायरेक्टर तबरेज नूरान ने डायरेक्ट किया था. बता दें ऋचा चड्ढा  इंडो-ब्रिट प्रोडक्शन आइना के साथ अपनी इंटरनेशनल शुरुआत करेगी जिसमें वह मुख्य भूमिका में हैं . फिल्म लंदन और भारत दोनों में सेट है और PTSD की कहानी बताती है जो लोगों पर हिंसा के निरंतर चक्र के कारण होती है. निर्देशक मार्कस मीड्ट द्वारा अभिनीत आइना की आधिकारिक तौर पर हाउस ऑफ लॉर्ड्स में घोषणा की जाएगी. इस बारे में बात करते हुए ऋचा चड्ढा ने कहा कि “मैं दुनिया के एक नए हिस्से में काम करने के लिए उत्साहित हूं. उन्होंने भारत और यूके की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं का एक प्रभावशाली दल तैयार किया है. इस तरह के एक महत्वपूर्ण विषय से संबंधित फिल्म को शुरू करने के लिए यह वास्तव में एक सहयोगी प्रयास होने जा रहा है. फिलहाल हम लंदन में फिल्म की तैयारी कर रहे हैं और शूटिंग 2 जून से शुरू होने की उम्मीद है. मैंने हमेशा चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने का प्रयास किया है और यह मेरे करियर के सबसे कठिन हिस्सों में से एक है".

इन फिल्मों में नजर आएंगी ऋचा चड्ढा 

इन सबके अलावा, ऋचा चड्ढा जल्द ही ज़ी की 'नर्स मनजोत', हिट कॉमेडी फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त, 'फुकरे 3' और संजय लीला भंसाली की मैग्नम ओपस नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'हीरामंडी' में नज़र आने वाली हैं. 

#Entertainment News #house of lords #Heeramandi #Indo-Brit Production Ainaa #markus meedt #Ainaa #William Moseley #Richa Chadha's Aaina #Richa Chadha International Film #Actress William Moseley #Aaina Cast #Sanjay Leela Bhansali #bollywood news #masaan #Richa Chadha #Love Sonia #hindi movies news #news #International
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe