अपने ऊपर लगे चोरी के इल्जाम पर रिद्धिमा कपूर ने मांगी माफ़ी

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
अपने ऊपर लगे चोरी के इल्जाम पर रिद्धिमा कपूर ने मांगी माफ़ी

इन दिनों कपूर खानदान पर मुसीबत का पहाड़ टूट गया है पहले कृष्णा कपूर का जाना फिर आरके स्टूडियो का बिकना और अब वहीँ  रिद्धिमा कपूर मुश्किल में पड़ती नजर आ रही हैं. दरअसल रिद्धिमा ने हाल में अपनी जूलरी की नई फेस्टिव कलेक्शन लॉन्च किया था. इस रेंज में मोती और डायमंड के ईयर रिंग्स की कलेक्शन थी. बाकी सब तो ठीक रहा. लेकिन एक खास जोड़ी ईयर रिंग की वजह से रिद्धिमा पर डिजाइन चोरी के आरोप लग रहे हैं. ये आरोप 'डाइट सब्या' नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए लगाए गए हैं.

डाइट सब्या ने दो तस्वीरों को शेयर करते हुए रिद्धिमा पर ये आरोप लगाए हैं कि असल में डिजाइन 'कोकीची मिकीमोटो' का है. रिद्धिमा ने ना केवल डिजाइन बल्कि तस्वीर भी मिकीमोटो की वेबसाइट से उठाई है. इनमें से एक में ईयर रिंग दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में रिद्धिमा की पोस्ट नजर आ रही है.

इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, कोकीची मिकीमोटो दुनिया में 'पर्ल किंग' के नाम से जाने जाते हैं. साल 1916 से काम कर रही ये ब्रांड इंडस्ट्री में एक बेंचमार्क है. शायद इसलिए 'जूलरी डिजाइनर ऑफ द ईयर' रिद्धिमा कपूर इस डिजाइन को अपनी ब्रांड नेम के साथ बेचने से खुद को रोक नहीं पाईं. डाइट सब्या की इस पोस्ट के बाद कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने रिद्धिमा के डिजाइन्स को फर्जी और नकल बताया. हालांकि इस तरह के आरोपों के बाद रिद्धिमा ने अपने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी।

Latest Stories